सोनप्रभात लाइव
घोरावल (सोनभद्र): स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मुक्खा तिराहे से रविवार को एक युवक को एक किलो तीन सौ पचास ग्राम गाजा के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया। जनपद में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में घोरावल पुलिस ने बच्चा भाई पुत्र सुरेश कुमार निवासी देवरीकाठ को गिरफ्तार कर उसके पास से 1.350 किलो गांजा बरामद किया। चौकी इंचार्ज शिवकुमार सिंह ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर उसका चालान कर दिया गया।