घोरावल/पी डी/वेदव्यास मौर्या/सोनप्रभात लाइव
सोनभद्र:-घोरावल कस्बे के युवक संतोष भारती का शव शुक्रवार को बेलन नदी के पास करीबराव पुल के नीचे मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। क्राइम इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि युवक का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई है। बीते 29 मार्च को घोरावल नगर निवासी लल्लन, निशू, मिट्ठू अपने साथ संतोष भारती पुत्र रामनाथ को पिकअप से सामान उतारने के लिए लेकर गए थे। लेकिन संतोष 29 और 30 तारीख की रात
तक घर नहीं लौटा तो उसके स्वजनों ने लल्लन और निशु साह से पूछताछ शुरू की। वे लगातार अगले दिन आने की आश्वासन देते रहें। संतोष के स्वजनों में उसके पिता रामनाथ ने कोतवाली में गुरुवार की रात संतोष के अपहरण की तहरीर दी। पुलिस ने अपहरण एवं एससी एसटी मुकदमा दर्ज कर मामले से जुड़े आरोपित लल्लन निशु तथा मिट्ठू की तलाश शुरू कर दी थी। शुक्रवार को दोपहर 11 बजे घोरावल कोतवाली क्षेत्र के करीबराव ग्राम में पुलिया के नीचे एक संदिग्ध स्थिति में शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस की टीम संतोष के घरवाले को साथ ले जाकर घटनास्थल पर शिनाख्त कराया तो मृतक के कपड़े जूते और डेड बॉडी को देखकर उसके स्वजनों ने संतोष के रूप में शिनाख्त की जिससे कोहराम मच गया। संतोष का गला रेत दिया गया था। संतोष एक वर्ष पुत्री का पिता है। मामले की सूचना घोरावल नगर में पहुंचने पर आक्रोश व्याप्त हो गया।
घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार, उपजिलाधिकारी रमेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्होंने संतोष के स्वजनों को आरोपितो की गिरफ्तारी और आवश्यक कार्यवाही तथा मृतक के स्वजनों को आवश्यक सहायता का आश्वासन दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने घोरावल नगर तिराहा शाम 4 बजे से चक्का जाम कर दिया। संतोष की पत्नी पूनम का रो रो कर बुरा हाल हो गया था। समाचार लिखे जाने तक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी स्वजनों व नगरवासियों को समझाने बुझाने में लगे रहे। कोतवाली पुलिस ने शव को अंत्य परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बिहार एवं अन्य स्थानों पर रवाना कर दी गई है, शीघ्र ही गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। दलित युवक की नृशंस हत्या से नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है। मृतक 3 भाइयो में सबसे छोटा था। तीन वर्ष पहले उसका विवाह हुआ था। एक वर्ष की लड़की है।
घोरावल क्षेत्र में अपहरण कर हत्या का दूसरा मामला प्रकाश में आया। इसी मार्च माह में 5 मार्च को पेढ़ गांव से नौ मासूम बालक अनुराग पाल का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई थी। वही अपराध थमने का नाम नहीं लिया और 31 मार्च को घोरावल कस्बे के एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में माहौल गरमा गया लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। प्रशासनिक व्यवस्था व पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग रहा है।पुलिस ने मामले में तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जाम लगाए हुए पीड़ित परिवार ने घोरावल एसडीएम रमेश कुमार को मांग पत्र सौंपा है जिसमें 50 लाख रुपये आर्थिक सहायता, एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी,गरीब परिवार को गुजर बसर करने के लिए जमीन का पट्टा,आरोपितों को फांसी देने की मांग की गई हैं। समाचार लिखे जाने तक देर शाम तक जाम की स्थिति बनी रही। भारी बरसात होने पर भी जाम लगा रहा। लोग टस से मस नहीं हुए।
info@sonprabhat.live