घोरावल/पी डी/सोनप्रभात लाइव
सोनभद्र:-स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बसही में सोमवार को संदिग्ध स्थिति में डिस्पेंसरी संचालक की मौत हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया। जानकारी के मुताबिक मिर्जापुर जनपद के राजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत भीटी गांव निवासी दिनकर राज भारती (24) पुत्र विनोद घोरावल कोतवाली क्षेत्र के बसही में लगभग दो वर्षों से डिस्पेंसरी चलाता था। जिसकी सोमवार को संदिग्ध हालात में बिस्तर पर लेटे हुई स्थिति में शव मिला। बताया गया कि वह किराए का मकान लेकर डिस्पेंसरी संचालित करता था। सोमवार की सुबह जब डिस्पेंसरी खुलने का समय हुआ, शटर नहीं उठा तब मकान मालिक का लड़का राजू ने सटर
खटखटाया लेकिन कोई प्रतिक्रिया नही हुई। उसने इस बात की जानकारी दिनकर राज भारती के घर पर फोन करके बताई। जानकारी होने पर उसके घर के लोग वहां पहुंचे।उसकी बाइक भी बाहर खड़ी थी। काफी आवाज लगाने के बाद भी जब वह नहीं उठा। पिछवाड़े जाकर उस डिस्पेंसरी के पीछे वाले कमरे में किसी प्रकार प्रवेश किया गया। जहां पर देखा कि दिनकर मृत अवस्था में बिस्तर पर लेटा पड़ा था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर क्षेत्राधिकारी अमित कुमार, कोतवाली निरीक्षक घोरावल अंजनी कुमार राय, अपराध निरीक्षक मनोज कुमार समेत उभ्भा चौकी प्रभारी व फोर्स मौके पर पहुंची। बताया गया कि उसकी रिश्तेदारी में बहन वहां से कुछ दूरी पर सिरसाई गांव में है। जहां पर वह बीती रात में भोजन कर वहां से बसही डिस्पेंसरी आया। इसके बाद सुबह की स्थिति में वह मृत पड़ा था। इस मामले में सीओ अमित कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं पाया गया है। मौत किन कारणों से हुई है यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।उधर घटना की जानकारी होते ही दिनकर भारती के घर में कोहराम मच गया। वह दो भाइयों में बड़ा था और अविवाहित था।
घोरावल/पी डी/सोनप्रभात लाइवघोरावल/पी डी/सोनप्रभात लाइव