म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पड़री ग्राम पंचायत के कमरीडाड़ टोले में बुधवार की देर शाम चार दिनों से लापता हाईस्कूल के छात्र पंकज यादव(15)पुत्र सुरूजमन यादव निवासी पड़री का कुएं में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। छात्र का शव उसके नाना के घर के पास स्थित कुएं में मिला।सूचना पर पहुंची म्योरपुर पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेजकर मामले की जांच में जुट गई।19 फरवरी को ही मृतक के परिजनों ने छात्र के गुमशुदगी की रिपोर्ट म्योरपुर थाने में दर्ज करायी थी।इसके बाद से ही उसकी तलाश की जा रही थी। परिजनों के मुताबिक पंकज बिड़ला विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कालेज म्योरपुर में दसवीं का छात्र था तथा उसकी बोर्ड की परीक्षा का केंद्र पिपरी जीआईसी में था। उधर छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।इस मामले में एसआई तिरसू यादव ने बताया कि तहरीर नही पड़ी है पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।