July 1, 2025 1:49 PM

Menu

चार पशुओं के साथ दो पशु तस्कर गिरफ्तार पिकअप वाहन सीज।

सोनभद्र – सोन प्रभात / वेदव्यास सिंह मौर्य – सोन प्रभात

सोनभद्र जिले की सीमा से लगे बिहार के कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के कैमूर घाटी वन सप्ती देवी के पास चार पशुओं सहित दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

बतादें कि शुक्रवार की भोर में स्थानीय थाना क्षेत्र के भभुआ अधौरा सड़क पर वन सप्ती देवी स्थान के समीप एक पिक अप वाहन यूपी 64 ए टी 964 पर चार पशु को क्रूरता पूर्वक लादकर लाते देख स्थानीय आसपास के लोगों ने पिकअप वाहन रोक कर स्थानीय थाना को सूचना दिया। सूचना मिलते हैं पुलिस प्रशिक्षू डीएसपी सह थाना अध्यक्ष मुशीर आलम पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार रोशन दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर पिकअप के साथ खलासी व चालक को हिरासत में ले लिया ।डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों मे अधौरा थाना क्षेत्र के डुमरकोन गांव के पवन जायसवाल पुत्र राम गोविंद जायसवाल व दीघार गांव के देवनाथ सिंह पुत्र अन्नू सिंह शामिल है । गिरफ्तार तस्करों को मेडिकल जांच के बाद शुक्रवार को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया इधर ग्रामीणों का कहना है कि भगवानपुर अघौरा सडक पर पर प्रतिदिन चार पाच पिकअप वाहन पशुओं को बर्बरता पूर्वक पशु लाद कर ले जाने का मामला कई बार मीडिया के माध्यम से पशु तस्करी का मामला उजागर भी किया गया था उसके बाद भी पुलिस प्रशासन की सक्रियता नही बढी लेकिन जब ग्रामीणों द्वारा आज पशु तस्कर को पकड़कर पुलिस को सौंपा गया तब पुलिस ने कार्रवाई करना शुरू किया है ग्रामीणों ने बताया कि भभुआ अधौरा सड़क पशु तस्करों के लिए सुरक्षित जोन हैं। रायपुर थाना क्षेत्र से पशुओं को लेकर जाने वाली सभी गाड़ियां उसी मार्ग से होकर जाती है। लेकिन सोनभद्र पुलिस पकड़ने की जहमत नहीं उठाती।जो पवन जायसवाल पकड़ा गया है उसके उपर सोनभद्र के विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। उसकी दो गाड़ियां प्रति दिन पशु लेकर बिहार जाती हैं।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On