August 30, 2025 5:37 AM

Menu

चुर्क नगर में धूमधाम से प्रारंभ हुआ गणेश महोत्सव.

संवाददाता – संजय सिंह

चुर्क। गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर चुर्क नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार में गणेश पूजा समिति द्वारा भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापना बड़े ही धूमधाम और भक्तिभाव के साथ की गई। स्थानीय ब्राह्मणों द्वारा सिद्धिविनायक भगवान गणेश की वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत पूजा-अर्चना कराई गई।

पूजा पंडाल में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सैकड़ों भक्तों ने विघ्नहर्ता और मंगलकर्ता गणपति बप्पा से परिवार, समाज और राष्ट्र की सुख-समृद्धि की कामना की।

नगर पंचायत चुर्क के युवकों ने कई दिनों से पूजा की तैयारी कर पंडाल को भव्य एवं आकर्षक सजावट से सुसज्जित किया, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। गणपति बप्पा को विविध व्यंजनों का भोग लगाया गया और पूरा पंडाल भक्ति गीतों एवं भजनों की ध्वनि से गूंज उठा।

समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को भंडारे का आयोजन होगा, वहीं शुक्रवार को हवन-पूजन के उपरांत विसर्जन यात्रा निकाली जाएगी। इन दो दिनों तक नगरवासी भजन-कीर्तन, आरती और भक्ति भाव से सराबोर माहौल का आनंद लेंगे।

गणेश महोत्सव की इस रौनक ने चुर्क नगर को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया है और श्रद्धालुओं में उत्साह चरम पर है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On