November 14, 2024 12:15 PM

Menu

चैत्र नवरात्रि सप्तमी मां कालरात्रि पूजन के बीच माँ काली व मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के मूर्ति का नयनाभिराम दर्शन भक्तों कों हुआ ।

  • दैवी शक्ति माँ महागौरी की पूजा भव्य देवी जागरण सोमवार रात्रि 12 बजे।
  • जागृत शक्तियों का महावीर मंदिर एवं डिहवार बाबा दुद्धी पर आज होगा बलि पूजा के बीच परंपरागत साक्षात दर्शन।
  • भगवा ध्वज से पटा दुद्धी नगर।

दुद्धी /सोनभद्र –  जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी/ ब्यूरो ची

दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत एवं आसपास के क्षेत्रों में वैदिक परंपरा के अनुसार चैत्र नवरात्रि दैवी का नौ स्वरूप में माता का सप्तमी स्वरूप माँ कालरात्रि का आह्वाहन वैदिक मंत्रोचारण के बीच मुख्य जजमान पवन सिंह एवं सहायक जजमानगणों शुभम जायसवाल, संजय कसेरा , विकास अग्रहरी ,राजू चन्द्रवंशी, संतोष चन्द्रवंशी, राजेश चन्द्रवंशी संजय चन्द्रवंशी, कालीचरण चन्द्रवंशी , सोनू जायसवाल , शानू गुप्ता, संजय कसेरा, पवन चन्द्रवंशी द्वारा वार्ड नंबर 8 स्थित प्राचीन महावीर मंदिर दुद्धी पर पुरोहित पूज्य देवेंद्र नाथ मिश्रा जी द्वारा अटूट आस्था श्रद्धा भाव से पुष्प धूप, दीप , नैवेद्य के सानिध्य में घंटा – घड़ियाल एवं शंख -ध्वनि के बीच पूजा आरती उपरांत माँ काली जी व अयोध्या धाम की तर्ज पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी का नयनाभिराम मूर्ति का कपाट खुल भक्तों कों दर्शन हुआ |

पूजा प्रभारी प्रदीप कुमार कसेरा व आलोक अग्रहरि हैं | वहीं दुद्धी वार्ड नंबर 10 रामनगर डिहवार बाबा मन्दिर स्थित हनुमान मंदिर अखाड़ा परिसर में भी मुख्य जजमान जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी व सहायक जजमानगणों वंश प्रताप सिंह, आयुष तिवारी, अभिषेक चन्द्रवंशी, अभिषेक भोलू , मिठ्ठू , आयुष चन्द्रवंशी, राजेश चन्द्रवंशी, दीपक चन्द्रवंशी , प्रांजल कुमार, निहाल कुमार, अंकित कुमार द्वारा सामूहिक रूप से पूजन अर्चन पुरोहित पूज्य रविंन्द्रनाथ शुक्ला जी द्वारा कराया गया।

निर्मित मूर्ति के कपाट खुलते ही भक्तों का दर्शन करने वालों का ताँता लगने लगा | सोमवार की देर रात्रि तक दैवी जागरण के बीच रात्रि 12:00 बजे ऐतिहासिक जागृत शक्ति की उपासना आराधना के बीच ” परंपरागत बलि प्रथा के बीच भक्तों में शक्ति का स्वरूप का साक्षात ऐतिहासिक दर्शन होगा | मां का स्वरूप ,

एक वेधी जपाकरर्णपूरा नग्ना खरास्थिति |

लम्बोष्ठी कर्णिकाकणी तैलाभयुक्तशरीरिणी ||

वामपदोल्लसल्लोहलताकण्टक भूषणा |

वर्धनमुर्धनध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयंकारी ||

अर्थात माता का स्वरूप कालिका यानी काले रंग का और अपने विशाल केश जो चारों दिशाओं में फैलते हैं | माँ कालरात्रि की चार भुजाएं और तीन नेत्र हैं | माँ कालरात्रि भगवान शिव के अर्धनारीश्वर रूप को दर्शाती है | मां की चार भुजाओं में खड्ग, कांटा सुशोभित हैं गले में मालाएं हैं इनका एक नाम शुभंकरी भी है | उनकी आंखों से अग्नि की वर्षा भी होती हैं, मां का दाहिनी हाथ ऊपर हाथ वर मुद्रा में हैं तो नीचे दाहिना हाथ अभय मुद्रा में हैं | माँ कालरात्रि के तीन नेत्र हैं | मां कालरात्रि की सवारी गदर्भ हैं |

कार्यक्रम के संयोजक केंद्रीय जय बजरंग अखाड़ा समिति अध्यक्ष पंकज कुमार जायसवाल व महामंत्री दीपक शाह मुख्य संरक्षक कन्हैया लाल अग्रहरि आदि पूरी कमेटी आस्था एवं समर्पण भाव से लगीं हैं वहीं युवाओं की ऊर्जा से भरपूर भक्ति भाव धरें जय बजरंग अखाड़ा समिति रामनगर अध्यक्ष बबलू चन्द्रवंशी महामंत्री राजू शर्मा , मुख्य संरक्षक गोपाल प्रसाद चन्द्रवंशी सहित पूरी कमेटी आस्था में पलक पावड़े बिछाए हुए हैं l जय बजरंगी जय हनुमान, हर हर महादेव , जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा दुद्धी परिक्षेत्र | आयोजक मंडल द्वारा देवी जागरण एवं शक्ति पूजा में उपस्थित होने की भक्तजनों से अपील किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On