December 22, 2024 1:48 PM

Menu

चोपन : गैर जिम्मेदार सफाई कर्मी पर हुई कार्यवाही।

  • अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में बरती जा रही थी  उदासीनता।


सोनभद्र / सोन प्रभात


सोनभद्र। जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण ने अवगत कराया है कि सुरेन्द्र मोहन पाण्डेय पुत्र प्रेम मोहन पाण्डेय, सफाईकर्मी राजस्व ग्राम पनारी, छाप पंचायत-पनारी, विकास खण्ड-चोपन के विरुद्ध कई आरोपों में अनुशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित है, के मद्देनजर तत्कालिक प्रभाव से निलम्बित किया जाता है।

उन्होंने बताया कि उप जिलाधिकारी, ओबरा की आख्या के अनुसार ग्राम प्रधान पनारी द्वारा बयान किया गया कि इनके पेरोल पर मेरे (ग्राम प्रधान) द्वारा हस्ताक्षर नहीं किया गया है तथा जब भी इनको साफ-सफाई के लिये कहा जाता है, तो इनके द्वारा उत्तर दिया जाता है कि साफ-सफाई का कार्य मेरा नहीं है। उन्होंने बताया कि सुरेन्द्र मोहन पाण्डेय के द्वारा तैनाती के ग्राम में साफ-सफाई का कार्य न करना, पदीय दायित्वों के निर्वहन में उदासीनता बरतना तथा  आदेशों,निर्देशों की अवहेलना किया जाता है। निलम्बन अवधि में सुरेन्द्र मोहन पाण्डेय पुत्र प्रेम मोहन पाण्डेय, निलम्बित सफाईकर्मी की विकास खण्ड-चोपन से सम्बद्ध किया जाता है तथा इनके निलम्बन प्रकरण में सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी (प्राविधिक), सोनमद्र को जांच अधिकारी नामित किया जाता है। नामित जाँच अधिकारी द्वारा निलम्बित कर्मचारी को नियमानुसार आरोप पत्र जारी करते हुये जाँच की कार्यवाही एक पक्ष के भीतर पूर्ण कर जाँच आख्या प्रस्तुत करेंगे।
[6/26, 9:11 PM] Jitendra Chandrvansi: सीएमओ ने प्राइवेट हॉस्पिटल नोडल को किया निर्देशित
–                                  प्राईवेट हास्पिटल में रजिस्ट्रेशन व उपकरणों की व्यवस्था की करें जांच

जितेन्द्र कुमार चंद्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र

सोनभद्र। बुधवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अश्वनी कुमार  के अध्यक्षता में प्राइवेट हॉस्पिटल रजिस्ट्रेशन व विभिन्न उपकरणों को लेकर बैठक की गई जिसमें सीएमओ डॉक्टर अश्वनी कुमार ने नोडेल अधिकारी, पी०सी०पी०एन०डी०टी० एवं प्राइवेट हास्पिटल पंजीयन निर्देशित किया कि अपने जांच के दौरान जिले भर के प्राईवेट हास्पिटल में रजिस्ट्रेशन हेतु मुख्य अग्निशमन अधिकारी, सोनभद्र, क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड, वाराणसी तथा मैनेजिंग डायरेक्टर, सी०पी०सी० (बी०एम०डब्लू०), वाराणसी के साथ बैठक आहूत की गयी जिसमें मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा 85 प्राईवेट हास्पिटलों की ऑडिट रिपोर्ट सौंपी गयी तथा क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्रतिदिन रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा गया और मैनेजिंग डायरेक्टर, सी०पी०सी० को प्राईवेट हास्पिटलों से बायोमेडिकल वेस्ट न उठाने कि शिकायत में नाराजगी जताई गयी और हिदायत दी गयी कि नियमित तरिके से सभी प्राईवेट हास्पिटलों से बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण किया जाये तथा अस्पतालों को रिकार्ड हेतु लॉग बुक उपलब्ध कराया जाये।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On