चोपन पुलिस ने साइबर ठगी से पीड़ित महिला को दिलाई 10 हजार रुपये की राहत

सोनभद्र। Sonprabhat News 


साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सोनभद्र पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना चोपन क्षेत्र की रहने वाली संगीता देवी पत्नी अवधेश कुमार निवासी कुरहुल के साथ अज्ञात साइबर अपराधियों ने आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS) के माध्यम से 10,000 रुपये की ठगी कर ली थी।

पीड़िता ने 28 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (cybercrime.gov.in) पर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अनिल कुमार के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री रणधीर मिश्रा के पर्यवेक्षण में थाना चोपन की साइबर टीम ने त्वरित कार्रवाई शुरू की।

प्रभारी निरीक्षक चोपन, विजय कुमार चौरसिया के नेतृत्व में साइबर हेल्प डेस्क ने आवश्यक साक्ष्य जुटाकर संबंधित संस्थानों से समन्वय स्थापित किया और पीड़िता के खाते में ठगी की गई पूरी राशि ₹10,000/- सफलतापूर्वक वापस करा दी।

राशि की वापसी के बाद आवेदिका संगीता देवी ने पुलिस अधिकारियों एवं चोपन साइबर टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

धनराशि वापस कराने वाली पुलिस टीम

  • प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया, थाना चोपन

  • कांस्टेबल सुनील कुमार, साइबर हेल्प डेस्क, थाना चोपन

सोनभद्र पुलिस की अपील
जनपद पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी के साथ साइबर ठगी की घटना घटित होती है तो तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या नजदीकी थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराएं। इसके अलावा नागरिक सीधे cybercrime.gov.in पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On