July 31, 2025 6:48 PM

Menu

चोपन साइबर टीम की तत्परता से युवती की फ्रॉड में गई ₹16,288 की रकम सफलतापूर्वक कराई गई वापस.

Duddhi / Sonbhadra -जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, ब्यूरो चीफ – सोनप्रभात

सोनभद्र। तकनीकी युग में जहां डिजिटल लेनदेन ने जीवन को आसान बना दिया है, वहीं साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाएं भी आम जनमानस को भयभीत कर रही हैं। ऐसे समय में चोपन थाना क्षेत्र की साइबर टीम ने एक अनुकरणीय कार्य करते हुए अपनी दक्षता का परिचय दिया है। घटना ओबरी मारकुंडी, थाना चोपन निवासी मुस्कान गुप्ता, पुत्री कमलेश कुमार गुप्ता से जुड़ी है। दिनांक 12 जुलाई 2025 को किसी अज्ञात साइबर ठग द्वारा ₹16,288 की राशि उनके खाते से धोखाधड़ी के माध्यम से निकाल ली गई थी। पीड़िता ने इस संदर्भ में 23 जुलाई 2025 को राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (cybercrime.gov.in) पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी।


साइबर टीम ने तत्परता से किया काम, वापस आई पूरी राशि

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया के कुशल नेतृत्व में कार्यरत थाना चोपन की साइबर टीम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए NCRP पोर्टल का अवलोकन किया।साइबर हेल्प डेस्क के कांस्टेबल सुनील कुमार ने समुचित साक्ष्य एकत्र करते हुए संबंधित बैंक शाखा से ईमेल पत्राचार कर उक्त ट्रांजेक्शन को होल्ड कराया और आगे की प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया।


प्रशंसा और प्रेरणा

अपनी मेहनत और निष्ठा से कार्य करने वाली साइबर टीम की कार्यशैली से प्रभावित होकर आवेदिका मुस्कान गुप्ता ने थाना चोपन की साइबर टीम की मुक्त कंठ से सराहना की।यह घटना न केवल साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस की सजगता का प्रमाण है, बल्कि आम जनता के बीच एक सकारात्मक संदेश भी है कि यदि समय रहते उचित कदम उठाए जाएं, तो फ्रॉड की गई राशि को वापस लाना संभव है।


संदेश: साइबर अपराध के प्रति रहें जागरूक!

थाना चोपन पुलिस की अपील है कि साइबर फ्रॉड या ऑनलाइन धोखाधड़ी की घटना होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या अपने नजदीकी थाने पर जाकर रिपोर्ट दर्ज कराएं अथवा www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर लॉग इन कर शिकायत दर्ज करें।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On