March 12, 2025 9:59 PM

Menu

चोपन सोन पुल बना एक्सिडेंटल ब्रिज, फिर गयी एक बाइक सवार की जान, एक घायल।सीसी कैमरे में कैद हुई घटने की वीडियो।

सोनभद्र – सोनप्रभात

सोनभद्र मे चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर चोपन पुल के समीप सोमवार की सायं लगभग 5.30 बजे दस चक्का ट्रक की चपेट में आ जाने से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना पर पहुचीं पुलिस ने तत्काल घायल को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देवी चरण पाण्डेय पुत्र आशुतोष पाण्डेय उम्र 35 वर्ष व सुधीर प्रसाद तिवारी पुत्र जागेश्वर प्रसाद तिवारी उम्र 45 वर्ष निवासीगण ग्राम कुलुहींया थाना गढ़वा, झारखंड सोमवार की सायं रावट्सगंज से अपने घर जा रहे थे, जैसे ही चोपन पुल पार करके सिंदुरिया रोड में जाने के लिए मुड़े ही थे कि तेज रफ्तार मे आ रही हाईवा ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक चला रहे देवी चरण की मौके पर ही मौत हो गई । टक्कर इतना जोरदार था कि उसका हेलमेट भी चूर हो गया । जबकि पीछे बैठा गंभीर रूप से व्यक्ति घायल हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुचीं पुलिस ने घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया । घटना के बाद पुलिस दस चक्का ट्रक को अपने कब्जे में लेकर थाना परिसर में खड़ा करा दिया।

  • आखिर कितनी मौत का कारण बनेगी सोन पुल?

चोपन सोन पुल पर वन वे होने से लगातार कई घटनाएं घटी । घटनाएं घटती जा रही है लेकिन प्रशासन देखकर भी अपनी चुप्पी साधी हुई है । लोगों का कहना है कि सोन नदी पर जब दो पुल है तो आखिर एक ही पुल का इस्तेमाल वर्षों से क्यों हो रहा है । वर्षों से मेंटेनेंस के नाम पर पुराने पुल पर केवल छोटी गाड़ियों का आवाजाही हो रहा है । कभी कभार तो वह भी बन्द कर दिया जाता है । स्थानीय लोगों में इस बात का गुस्सा है कि प्रशासन की कमियों की वजह से आम लोगों की जिंदगी क्यों जाय । घटना के बाद महज शव को पोस्टमार्टम हाउस तक पहुंचाने तक सीमित रह गयी है प्रशासन । लोगों ने दबी जुबान से कहा कि इस तरह की घटना के बाद प्रशासन को निर्माण कम्पनी के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए। ताकि जल्द से जल्द इसका निस्तारण निकल सके और लोगों की जिंदगी भी बच सके ।

वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर आए दिन कोई न कोई घटना का शिकार होता ही रहता है। सबसे ज्यादा बाइक वाले ही घटना का शिकार होते है। चाहे वो हेलमेट पहने रहे या न पहनें रहे। सोमवार को भी एक बाइक और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर सिंदुरिया की तरफ से आ रहे थे तभी तेज़ रफ़्तार रॉबर्ट्सगंज की तरफ से आ रही ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।

दुर्घटना में मृतक देवीचरण पांडे पुत्र आशुतोष पांडे निवासी कुलडीहा के बताए जा रहे है। वही घायल युवक सुधीर प्रसाद उम्र 50 वर्ष को प्राथमिक चिकित्सालय ले जाया गया। जहाँ डॉक्टरों के अनुसार घायल व्यक्ति खतरे से बाहार है। लोगों की माने तो रोड की देखरेख वाली चेतक कंपनी और प्रशासन की लापरवाही एवं लोगों की नादानी से आये दिन हादसे होते रहते है। इस तरह की आये दिन होते हादसों पर अंकुश लगाना नामुमकिन सा लगता है इस क्षेत्र में।

  • चोपन पुल पर वनवे के कारण फिर हुआ एक्सीडेंट।

पूल को हादसे का सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है। दो में से एक ही पूल बड़ी वाहनों के लिए चालू होने से बैरियर-सिंदुरिया चौराहे पर वनवे की स्थिति रहती है। दूसरा सबसे बड़ा कारण की रोड पर ही ऑटो वाले कतार लगाकर खड़े होते है और जब सवारी देखते है तो तुरंत ब्रेक बिना आगे पीछे देख लगा देते है। जिस कारण भी हादसा हो जाता है। लोगों की माने तो कई बार सरकारी धन से पूल की मरम्मत की गई फिर भी पूल सुचारू रूप से कभी चालू नहीं रहता, रहता है तो सिर्फ छोटे वाहनों के लिए। इस स्थिति में दूसरे पूल से लगातार वाहनों का आवागमन दोनों तरफ से रहता है। लोगों ने पूल की मरम्मत में हुए धन की बँटरबाट की जांच की मांग की है। आखिर पूल जब अच्छे से बन नहीं पाता वर्तमान रोड निर्माण कंपनी से तो फिर पूल को निर्माण के लिए दूसरे कंपनी को क्यों नहीं दी जाती। जब तक दोनों पूल से आवागमन सुचारू रूप से चालू नहीं हो जाता तब तक ट्रैफिक पुलिस को चौराहे पर लगा दिया जाए और रोड पर क्रमवद्ध तरीके से खड़ी वाहनों पर कार्रवाई की जाए।

बात तो ये भी सामने आती है जब हादसा हो जाता है तो उसी दिन लोगों का विकराल रूप हादसे के कारण की वजह से होता है।फिर दिन बदलते ही लोग अपने कार्यों में व्यस्त होकर अपनी दिनचर्या में लग जाते है। अब देखने वाली बात यह है कि शासन-प्रशासन आखिर कब हादसों पर सजग होगा या फिर रोड पर आमजनमानस भगवान भरोसे चलते रहेंगे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On