सोनभद्र/वेद व्यास मौर्य / शक्ति पाल – सोन प्रभात
सोनभद्र। चतरा क्षेत्र के पन्नूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत राकी गांव निवासी दिलीप शुक्ला व संतोष शुक्ला के घर से चोरों द्वारा नगदी, बर्तन, जेवर समेत 6 बोरी चावल चोरी कर लिया गया है। किसान दिलीप शुक्ला ने बताया कि रावर्ट्सगंज से बीते शनिवार को सायं लगभग 4 बजे घर पहुंचा। घर का ताला खोल कर देखा तो अंदर के दरवाजे खुले हुए थे। समझते देर नहीं लगा कि चोरी हो गई है ।अंदर जाकर देखा तो बक्शा व अलमारी तोड़कर चोरों द्वारा सोने की अंगूठी, सोने का मांग टीका, अलमारी में रखा 20000 नगद , गुल्लक में जुटाया गया तीन हजार नगद चोरी चला गया है। कयास लगाया जा रहा है कि चोरों द्वारा घर के पीछे के रास्ते का प्रयोग कर बगल के घर की दीवार का सहारा लेकर चोर छत पर चढ़े और सीढ़ी पर लगे दरवाजे के सिकड़ी को तोड़ घर में प्रवेश किए होंगे और चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। उधर घर के पास ही भाजपा के जिला मंत्री संतोष शुक्ला के घर से 6 बोरी चावल चोरी भी हो गया।
तत्काल भुक्तभोगी ने 112 नंबर व पन्नूगंज पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पन्नूगंज मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे । निरीक्षण के बाद चोरों का पता लगाने में लगे हुए हैं ।
भुक्तभोगी गणों ने बताया कि घरों के तालों को खोलकर चोरी के पश्चात फिर बंद कर दिया गया जिससे कयास लगाया जा रहा है की चोरी करने वाला कोई नजदीकी तो नहीं है। फिलहाल पुलिस फिंगरप्रिंट आदि की कार्रवाई हेतु लगी हुई है। ज्ञात हो कि दोनों भुक्तभोगियों के परिवार रावर्ट्सगंज में ही रहते हैं और गांव पर आते- जाते रहते हैं। थाना प्रभारी पन्नूगंज मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।