February 6, 2025 8:55 PM

Menu

चोरों ने सीढ़ी लगाकर घरों में 12 लाख की चोरी, मुकदमा दर्ज

सोनभद्र/पी डी/सोनप्रभात लाइव

घोरावल स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के महुवरिया गांव में भीषण चोरी का मामला प्रकाश में आया है।चोरों ने लाखों के गहने और नगदी पर हाथ साफ कर दिए।भुगतभोगी की तहरीर पर पुलिस जांच पड़ताल में लगी है।मिली जानकारी के अनुसार महुवरिया निवासी लक्ष्मी शुक्ला के मकान में वृहस्पतिवार की रात्रि घर के दीवाल के पीछे से सीढ़ी लगाकर घुसे चोरों द्वारा दो कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखा करीब 12 लाख के गहने और डेढ़ लाख नगदी गायब कर दिया।इस घटना की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया।इस संबंध में गौरी शंकर पुत्र लक्ष्मी शंकर शुक्ला घोरावल कोतवाली में तहरीर देकर बीती रात चोरी की घटना की सूचना दी।जनपद और स्थानीय पुलिस की टीम जांच पड़ताल में जुट गई है।लेकिन 24 घंटे बाद भी चोरों का कोई अता पता नही लग सका।इस संबंध में भुगभोगी गौरी शंकर शुक्ला ने बताया कि महुवरिया गांव में घोरावल रावर्टसगंज मार्ग पर उनका मकान बना हुआ है मकान में आगे के कमरे में उनके माता-पिता जी तथा वे रहते हैं पीछे दो कमरों में ताला बंद था सीढी लगाकर पीछे से घुसे चोरों द्वारा आंगन में घुसकर आगे के कमरों का ताला बंद कर दिया गया तथा दो कमरे का ताला तोड़कर दो अटैची और एक ट्राली बैग में रखा सोने चांदी का सामान करीब 12 लाख का तथा डेढ लाख नकदी चोरों ने गायब कर दिया गया है।परिवार को लोगों को सुबह सोकर उठने पर घर के आंगन के पास का दरवाजा बंद होने तथा घर से कुछ दूरी पर तालाब के किनारे खाली अटैची फेंके होने के बाद जानकारी हुई ।तब घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार राय ने बताया कि चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। चोरी का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On