January 1, 2025 5:50 PM

Menu

चौकी प्रभारी पर अवैध वसूली और उत्पीड़न के आरोप पर समर्थक ग्रामीणों का फूटा गुस्सा।

  • – आ देखें जरा किसमें कितना है दम जमके रखना कदम ओ मेरे साथिया। जनमानस का साथ चौकी प्रभारी को।
  • – पशु तश्करो और अवैध कार्यो में लिप्त लोगो के लिए सरदर्द बने चौकी प्रभारी इस वजह से लग रहे है आरोप- ग्रामीण ।

वेदव्यास सिंह मौर्य – सोनप्रभात
खलियारी – सोनभद्र।

रायपुर थाना क्षेत्र के सरईगढ़ चौकी प्रभारी प्रमोद यादव के उपर अबैध वसूली एवं उत्पीड़न के आरोप लगाए जाने पर आम जनमानस में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।

चौकी प्रभारी सरईगढ़ – प्रमोद यादव

पुलिस महकमा जहां ऐसे आरोप से स्तब्ध है वहीं गरीब जनता, जनसेवक,समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति, विभिन्न पार्टियों के नेता गण, कुछ जनप्रतिनिधिगण भी इस आरोप को निराधार बता रहे हैं।

  • Video Report:- 

https://youtu.be/rW1plqbwWnU

अधिकांश लोगों का कहना है कि सभी आरोपी पशु तस्करी मे लिप्त हैं।अभी लाक डाउन के पहले चौकी प्रभारी द्वारा बिहार के तीन सरगना जो पशु तस्करी कराते थे को मय असलहा बोलेरो सहित मात्र एक सिपाही लेकर गिरफ्तार किए थे।जो अभी जेल में हैं उनके उपर गैंगस्टर भी लग गया है।उसी समय से पशु तस्करी पर काफी हद तक अंकुश लगा है।इसके बौखलाए लोग तरह तरह के आरोप चौकी प्रभारी पर लगा रहे हैं जिससे उनका स्थानांतरण हो और ये लोग पशु तस्करी का धंधा शुरू कर सके।

चौकी प्रभारी प्रमोद यादव एक न्याय प्रिय,कर्तव्यनिष्ठ,निडर एवं गरीबों के रहनुमा है। इस बात का प्रत्यक्ष निम्नलिखित कार्यो से प्रतीत होता है।

– चौकी प्रभारी द्वारा शिकारपुर गोटीबांध के लगभग 40 मुसहर परिवारों को इस लाकडाउन में गोंद लेकर दोनों मीटिंग के भोजन का खर्च स्वयं उठाया जा रहा है।

क्षेत्र के रामजग यादव,परसुराम यादव,मुन्ना सिंह,अनिल सिंह, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री आलोक कुमार सिंह,मुसहर बस्ती के दीना,राजकुमारी ने बताया कि चौकी प्रभारी पर लगाए जा रहे सभी आरोप निराधार है।

  • चौकी प्रभारी द्वारा बाइक छुड़ाने के लिए 15 से 20 हजार तक रकम की मांग की गई है! ऐसे आरोप लगाए गए हैं।

— आश्चर्य की बात यह है, कि कोई मोटरसाइकिल छुड़ाने के लिए पन्द्रह हजार बीस हजार क्यों देगा।यह बात किसी को भी सोचने पर मजबूर कर रही है।देखना यह है कि पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा जांच कराई जा रही है।विरोधी कहां तक अपने षड़यंत्र मे सफल होते हैं, देखना शेष है।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On