February 7, 2025 7:29 AM

Menu

छतीसगढ़ के थप्पड़ मार डीएम की तरह डंडा मार सिक्योरिटी गार्ड की नाबालिक की पिटाई से सुर्खियो मे कारवाई की माँग

 

 

उमेश कुमार,–बभनी,सोनभद्र(सोनप्रभात)

 

बभनी। बीजपुर परियोजना के आवासीय परिसर की सुरक्षा में तैनात एक सिक्युरिटी गार्ड द्वारा नाबालिक बच्चे की डंडे से पिटाई का वायरल विडियो सुर्खियों में है। विडियो वायरल होते ही आम जनमानस में तरह तरह की चर्चा व्याप्त है लोग उक्त सुरक्षा गार्ड के विरुद्ध कारवाई की मांग कर रहे हैं तो कुछ लोग छतीसगढ़ के थप्पड़ मार डीएम की तरह उक्त सिरफिरे सुरक्षागार्ड के विरुद्ध कानूनी करवाई चाहते हैं।

 

जानकारी के अनुसार बाजार के मोटर गैराज में कार्यरत एक पेंटर का नाबालिक लड़का 2 दिन पहले दोपहर में आवासीय परिसर के अंदर घूम रहा था इसी बीच एक सुरक्षा गार्ड की नजर उसपर पड़ गयी पूछ ताछ में सही जबाब न देने के कारण बच्चे को गार्ड ने अपने आफिस पर ले जाकर डंडे से जम कर पिटाइ की। इसी बीच किसी ने दूर से पिटाइ का वीडीओ बना कर कई व्हाट्स एप्प ग्रुप में वायरल कर दिया।

फिर क्या था उस नाबालिक के पिटाइ पर खूब कमेंट्स होने लगे। इसबाबत अनेक लोगों का कहना है कि आवासीय परिसर में जाने के लिए सीआईएसएफ के जवान तथा निजी सुरक्षा गार्ड, और प्रबन्धन के 2 अधिकारी बराबर तैनात रहते हैं। इतना ही नही आवासीय परिसर के अंदर जाने के लिये पत्रकारों सहित आम जनमानस के लोगो को आवागमन में काफी कड़ाई है हर कोइ हर समय अंदर नहीं जा पाता बावजूद अगर अवांछित तत्व अंदर जा कर चोरी करने, शराब पीने,उठाइगिरी करने तथा अन्य अनावश्यक कार्य कर रहे है तो फिर किसके इशारे पर यह सब हो रहा है ? इसबाबत निजी सुरक्षा गार्ड के इंचार्ज विनोद कुमार दुबे से जब जानकारी माँगी गई तो उन्हों ने कहा कि बच्चे की पिटाई किसी गार्ड ने नही किया है यह मामला चार पाँच दिन पहले का है वह लड़का ए सी का पाइप काट रहा था इस लिए गार्ड ने पकड़ा था और हम लोगो ने उसको उसी समय पुलिस को दे दिया था। अब सवाल उठता है कि नाबालिक बच्चे को बेरहमी के साथ डंडे से पिटाई का अधिकार किसने दिया क्या सिक्युरिटी एजेंसी के कर्ताधर्ता को मानवाधिकार का भयतक नही रह गया है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On