July 21, 2025 7:30 PM

Menu

छत्तीसगढ़ सीमावर्ती गाँव में दो दिनो से हाथियों का उत्पात जारी, दहशत।

बभनी – सोनभद्र – उमेश कुमार/ सोन प्रभात

बभनी । छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती गाँव मे एक दर्जन हाथियों का झुण्ड दो दिनों से समीप के जंगलो मे उत्पात मचाए हुए है। छत्तीसगढ़ के तमोरपिंगला सेन्चुरी से हाथियों का झुण्ड भटक कर हर साल गाँव मे चले आते है जिससे ग्रामीण इलाकों में हडकंप मच जाता है। वही सीमावर्ती क्षेत्र में भी भटक के आने की खबर पर क्षेत्र में हडकंप मच गया है। बता दे कि बलरामपुर जिले के रघुनाथ नगर वन परीक्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरना, गिरवानी, केसारी में हाथियों का झुण्ड दो दिनो से उत्पात मचाते हुए शुक्रवार व शनिवार की रात दो लोगो के घरों तथा 29 किसानों के फसलों को बर्बाद कर दिया है।


जानकारी के अनुसार पिछले दो रात से 12 हाथियों का दल गांव में आ धमका और ग्राम सरना के कोइली पारा निवासी उजीत पंडो के मकान को गिरा दिया और घर में रखे अनाज को भी चट कर दिया। केसारी के पूरब टोला निवासी रामकेश्वर के घर को ढहा दिया है और अनाज को भी खा गए हैं। बरसात के दिनों में ग्रामीणों के आशियाना उजड़ने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

घरों को नुकसान पहुंचाने के बाद हाथियों ने उत्पात मचाते अंबिका प्रसाद, प्रसिधन, जगदीश, राजेंद्र, वासुदेव, रामवृक्ष, रविचंद्र, सुबासो, रामसाय, फुलसाय, गीता, प्रताप सिह, भागीरथी सहित 29 किसानों के मक्का तथा धान की खड़ी फसलों को बर्बाद कर दिया है। हाथियों का दल गिरवानी केसारी बॉर्डर के जंगलों में डटे हुए है। हाथियों के गांव की ओर आ जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। वही खबर लगने के बाद बभनी क्षेत्र के सीमावर्ती गाँव मे भी दहशत है।

मामले मे वन क्षेत्राधिकारी बभनी अवध नारायण मिश्रा ने बताया कि सीमावर्ती रम्पाकुरर के जंगलो मे हाथियों के धमकने की सुचना है इस लिए क्षेत्रीय वन दरोगा के साथ ही निगरानी टीम तैनात कर दिया गया है जिससे सुचना मिलते ही ठोस कदम उठाया जा सके।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On