December 23, 2024 9:57 AM

Menu

छत्तीसगढ का परमिट एमपी का बालू यूपी में जारी है गोरखधंधा।

बीजपुर/ सोनभद्र – विनोद गुप्त / सोन प्रभात

छत्तीसगढ़ के परमिट पर एमपी का बालू यूपी के बीजपुर में धड़ल्ले से खपाया जा रहा है।सूत्रों पर भरोसा करें तो एमपी के चरगोडा में एक ईंट भट्ठे पर लोकल नदियों से रात में खनन और ट्रैक्टरों से परिवहन कर इकठ्ठा किया गया बालू शाम ढलते ही बड़े बड़े हाइवा से उस अबैध बालू को लोड करा कर बीजपुर में रिहंद परियोजना के चिमनी निर्माण में लगी एक कम्पनी सहित बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर खपाया जा रहा है। बताया तो यहाँ तक जाता है कि इस गोरखधंधे के संचालन में एमपी एआरटीओ, गोभा पुलिस चौकी,गोभा वन चौकी सहित सुरक्षा कर्मी और बीजपुर के वन कर्मियों सहित सम्बन्धित जिम्मेदार महकमे की मिली भगत से महीने में करोड़ो रुपये के अबैध बालू कारोबार से यूपी सरकार को लाखों रुपये प्रति माह राजस्व का चूना लगाया जा रहा है।

बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ में मैनुअल परमिट दिया जाता है वहीं एमपी के कुछ नदियों को छोड़ सभी नदियों में अभी खनन बन्द है इसी का लाभ लेकर खनन माफिया धड़ल्ले से बालू परिवहन के गोरखधंधे में लगे हुए हैं। कहीं कोई मामला आये और गाड़ी फंसने से बचाव के लिए जंगली रास्ते का उपयोग किया जाता है। इतना ही नही हाइवा के पीछे वीवीआईपी वाहन से सेटिंग गेटिंग करने वाला कारोबारी सेठ रास्ते की रेकी कर रात और सुबह भोर तक प्रति दिन चार से पाँच चक्कर बालू परिवहन कर लेता है।जनचर्चा पर गौर करें तो स्थानीय स्तर पर वन विभाग सहित सम्बन्धित जिम्मेदार तंत्र की मिली भगत से यह गोरखधंधा पिछले छं महीने से अनवरत जारी है।उधर बैढन वनरेंज अधिकारी वीएस वर्मा से जानकारी लेने पर उन्हों ने बताया कि सूचना मिली है कि गोभा पुलिस चौकी की मिली भगत से अबैध बालू का धंधा हो रहा है हम अपनी फ्लाइंग स्काट टीम जगह जगह तैनात कर ऐसे वाहनों को सीज करने की कार्रवाई तेज करेंगें।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On