November 22, 2024 11:54 AM

Menu

छ०ग० में देशी शराब दुकान के सुपरवाइजर ने पहले सेल्फी ली फिर फांसी लगाकर की आत्महत्या।

सोनप्रभात – सोशल डेस्क 

रायपुर ⁄ छ०ग० – अंतागढ़ के देशी शराब दुकान के सुपरवाइजर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने सेल्फी लेकर अपने परिचितों को व्हाट्सअप पर भेजा था। जिसके 25 मिनट बाद वह फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतक सुपरवाइजर का नाम डिगेंद्र कुमार पटेल है। जो मूल रूप से गरियाबंद के ग्राम छूरा का निवासी है। वह अंतागढ़ में एक किराए के मकान में रहता था। देर शाम को मृतक के परिजनों के पहुंचने के बाद पंचनामा किया गया। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मौके पर किसी प्रकार के सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक के परिचितों से पुछताछ कर जांच की जा रही है।

फांसी लगाने से पहले अपने साथियों को वाट्सएप पर गले में फंदा डालकर सेल्फी भेजी। हड़बड़ाए साथी जब तक पहुंचे, तब तक फांसी पर लटक कर सुपरवाइजर डिगेंद्र पटेल की जान जा चुकी थी। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पूर्व शराब दुकान का एक कर्मचारी शराब बिक्री की रकम लेकर फरार हो गया था, जिसके बाद से डिगेंद्र परेशान चल रहा था और शराब बिक्री की रकम भी उसे अपनी जेब से जमा करनी पड़ी थी। सुबह 9 बजे मृतक डिगेंद्र खुद दुकान ना जाकर फोन कर गार्ड को बुलाया और उसे चाबी देकर दुकान खोलने कहा।

इसके बाद गार्ड चाबी लेकर दुकान चला गया। कुछ देर बाद सुपरवाइजर अपने किराए के मकान के मयार में चढ़ा और वहां पाइप में फांसी का फंदा बांध अपने गले में डाल दिया। इसके साथ ही सेल्फी लिया जिसे सुबह 9ः50 बजे अपने दोस्तों और दुकान में काम करने वाले साथियों को वाट्सअप में पोस्ट किया। यह फोटो दुकान में काम करने वाले रविंद्र साहू व अनूप सोनवानी को भी मिली। वे तत्काल 10ः14 बजे सुपरवाइजर के मकान पहुंचे जहां दरवाजा अंदर से बंद था। दरार से अंदर देखा तो सुपरवाइज की लाश फंदे में लटकी हुई मिली। इसके बाद दरवाजे को धक्का मारकर खोला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On