November 23, 2024 12:33 AM

Menu

छ ०ग० तहसीलदार पर बालू खनन माफियाओं का जानलेवा हमले के बाद बालू खनन पट्टा रद्द।

सोनप्रभात – सोशल डेस्क

म्योरपुर ब्लाक के अहीरबुडवा से सटे छत्तीसगढ़ के त्रिशूली गांव स्थित पागन नदी में अवैध खनन की जांच करने शनिवार की रात पहुंचे छत्तीसगढ़ के तहसीलदार विनीत सिंह पर रेत माफियाओं और ट्रैक्टर चालकों ने हमला कर दिया था। उसके बाद हरकत में आए जिला प्रशासन बलरामपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए हमले के आरोपी का खनन पट्टा निरस्त करते हुए दो हाईवा , जेसीबी और ट्रैक्टर कब्जे में लेकर थाने को सुपुर्द कर दिया ।

प्रतिकात्मक तस्वीर

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं, जिला अधिकारी बलरामपुर के निर्देश पर तहसीलदार रामानुजगंज नदी में शनिवार की रात छापेमारी की खनन माफियाओं और सहयोगियों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया था। जिससे उन्हें गंभीर चोटें भी आई थी ,बच कर भाग जाने में सफल होने के बाद मामले की सूचना अधिकारियों को दी गई और टी आई सोनावल अमित बघेल ने बताया कि मौके पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है। तस्करों की तलाश की जा रही है , अपुष्ट खबरों की माने तो कुछ को पकड़ा भी गया है, घटना के बाद रविवार से म्योरपुर – सागोबांध में ट्रको का परिवहन पूरी तरह से बंद हो गया है।

प्रतिकात्मक तस्वीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On