जंगल की जमीन पर दबँगो ने कब्जा ग्रामीणों के आने जाने पर लगया रोक

रेंज ऑफिस पहुंच ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जंगल मे अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं जल्द खोदवाया सुरक्षा खाई क्षेत्रीय वनाधिकारी जब्बर सिंह यादव

म्योरपुर /पंकज सिंह


म्योरपुर विकास खण्ड के डडिहरा ग्राम पंचायत के प्राइमरी स्कूल के पीछे करीब 10 बीघा वन भूमि को गाँव के एक ब्यक्ति द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया हैँ उक्त भूमि पर दबंग ब्यक्ति द्वारा ग्रामीणों के आने जाने पर पाबंदी दी गयी हैँ

जिससे गुस्साए करीब 15 से 20 की सख्या मे महिला पुरुष वन कार्यालय पहुंच क्षेत्रीय वनाअधिकारी जब्बर सिंह यादव को ज्ञापन सौप उक्त ब्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की मांग की अभिषेक, गिरधारी लाल,रामेश्वर, वीरेंद्र,पार्वती देवी,सरस्वती देवी,राज कुमारी ने बताया की हम बीस परिवार का उसी रास्ते से जंगल की ओर आना जाना हैँ

गाँव के ही श्याम बिहारी यादव, उदय बिहारी यादव, कुंज बिहारी,राम प्यारे, एव काशी पुत्र गण मोहन यादव निवासी डडिहरा द्वारा जबरन बन भूमि पर बोरिंग करा झोपड़ी डाल लिया गया हम ग्रामीणों को गाय, बैल, बकरी को जंगल की ओर नहीं ले जाने दे रहा हैँ कह रहा हैँ मेरा भूमि हैँ ज़ब की हम ग्रामीणों ने क्षेत्रीय लेखपाल को सुचना दे मौके पर बोलवा जमीन की नापी भी कराया था उक्त ब्यक्ति से लेखपाल द्वारा पूछा गया तो उक्त ब्यक्तियो ने उक्त जमीन को अपना कहने से इंकार कर दिया अब उनके द्वारा हम ग्रामीणों को जंगल की जमीन पर नहीं जाने दे रहा हैँ ज़ब हम लोग जमीन जंगल की होने की बात कहते हैँ तो मार पिट पर आमादा हो जाते हैँ ग्रामीणों की बातो को सुनने के बाद क्षेत्रीय वनाअधिकारी जब्बर सिंह यादव ने कहा की वन भूमि पर अगर कब्जा किया गया हैँ तो उसे तत्काल प्रभाव से खाली कराया जायेगा एव उक्त भूमि पर सुरक्षा खाई खोदवा कर प्लांटशन लगवाया जायेगा तथा कब्जा करने वाले ब्यक्तियो पर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी!

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On