सोनभद्र/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात
धमकी देते हुए अवैध वसूली का आरोप
डाला सोनभद्र- वन प्रभाग – ओबरा के अंतर्गत परास पानी बीट के बभनमरी क्षेत्र में जनजाति परिवार के साथ वन विभाग के वाचर फारेस्ट गार्ड एवं वन दरोगा अवैध वसूली करने के चक्कर में खरवार परिवार की खेत में लगी गेहूं चना के फसल में जबरदस्ती जेसीबी मशीन चलवाकर फसल नष्ट करतें हुए गड्ढे खोदवा दिया , व धमकी देते हुए परिवार वालों से बीस हजार रुपए मांगने लगे।
जहां केंद्र सरकार एवं योगी सरकार आदिवासी अनुसूचित जनजाति उत्थान के अनेकों योजनाएं बनाकर विकास के मुख्य धारा में जोड़ने के प्रयास में लगी वहीं दूसरी तरफ वन विभाग के अधिकारियों ने सरकार की छवि को धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जहां एक तरफ योगी सरकार बड़े भू माफिया को लेकर सख्त कार्रवाई कर रही वहीं बेलगाम अधिकारी अवैध वसूली कर अपनी जेब भर रहे हैं
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को भुक्तभोगी पितम्बर पुत्र रामनाथ निवासी बभनमरी कोटा ने बताया कि अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परम्परागत वन निवासी वन अधिकारो, अधिनियम 2006 के तहत पितम्बर और धनेसरी के नाम बारह बीघा से अधिक भुमि आवंटन हुआ था जिसके बाद हम लोग जोत कोड कर लगभग 35 वर्षों से खेती करते चले आ रहे यहां पर हमारे वंश की तीन पिडि गुजर चुकी लेकिन जब से अजय सिंह वन दरोगा एवं वाचर राम सूरत यहां आएं हैं तब से कोई ना कोई बहाना लगाकर हम सभी के साथ गाली गलौज जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए खेत में लगे गेहूं चना के फसल को जबरदस्ती जेसीबी मशीन चलवाकर फसल नष्ट करतें हुए गड्ढे खोदवाया दिया गया, जब आवंटन भूमि का कागजात दिखाया तो डीएम, एसडीएम के पास जाने को कहने लगे और धमकी देते हुए की अगर दो दिन में बीस हजार रुपए नहीं दिए तो हम तुम लोगों पर मुकदमा लिख देंगे। और पैसे न देने के वजह से वर्षो से खेती कर रहे खेत मे जेसीबी मशीन द्वारा खेत को उजाड़ दिया गया । ऐसे में गरीब परिवार बिलबिलाता रहा ।