November 22, 2024 1:31 AM

Menu

जनजातीय समुदाय के 20 लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया

पंकज सिंह@सोन प्रभात

बभनी ब्लॉक सभागार में जनजातीय समुदाय के 20 लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का स्वीकृति पत्र बभनी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजन सिंह एवं खंड विकास अधिकारी शुभम बरनवाल द्वारा वितरण किया गया ।
आज जहां लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा वार्तालाप किया गया उसी अवसर पर प्रदेश भर में कई जगह पर मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को स्वीकृति पत्र दिया गया ।


इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी शुभम बरनवाल द्वारा बताया गया की बभनी विकासखंड में 298 मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लक्ष्य रखा गया है जिसमें 231 स्वीकृत आवास हो चुके हैं और दो-चार दिन के अंदर 20 लाभार्थियों के खाते में मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रथम किस्त रुपए 44000 मिल जाएगी जिसके बाद वह अपने आवास का काम चालू कर सकेंगे ।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजन सिंह ने आए हुए लाभार्थियों को आश्वस्त किया की आप के साथ आप की चुनी हुई सरकार एवं ब्लॉक प्रमुख बेबी सिंह आपके हर सुख दुख में साथ हैं और सभी लोगों का आवास धीरे धीरे क्रमबद्ध तरीके से आता जाएगा और बिना किसी भेदभाव के सबको दिया जाएगा ।
इस मौके पर संयुक्त प्रभार खंड विकास अधिकारी बभनी राजेश सिंह अरुण सिंह जयप्रकाश जयसवाल धीरेंद्र सिंह लक्की सिंह बघेल राजकुमार गुप्ता रवि शंकर पांडे आदि लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On