February 23, 2025 9:09 AM

Menu

जनता कर्फ्यू का दुद्धी में दिखा असर, लोगों से मिला पूर्ण समर्थन।

  • -दुकाने रेल यातायात पूर्ण रूप से बंद , सड़कों पर पसरा सन्नाटा।
  • – प्रधानमंत्री के मुहिम डिजिटल इंडिया का जनता कर्फ्यू में मिला भरपूर लाभ

जितेंद्र चंद्रवंशी /आशीष गुप्ता
सोनप्रभात- दुद्धी।

  • दुद्धी तहसील रोड और मुंसिफ कोर्ट  का दृश्य

 

 

 

दुद्धी, सोनभद्र में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू का दिखा असर।

  • सड़कों और नगर की गलियों में पसरा सन्नाटा।
  • दुकानें रेल, यातायात ,चाय ,पान की दुकानें भी पूर्ण रूप से रही बंद।

 

सरकार के पहल का पूरे देश के साथ साथ दुद्धी की जनता ने जनता कर्फ्यू का पूर्ण रूप से समर्थन किया। आम जनता से लेकर छात्र, युवा ,नेता, सरकारी कर्मचारी अधिवक्ता गण सभी ने सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश के साथ मजबूती के साथ खडे दिखाई दिए । लोगों ने यह साबित कर दिया कि हिंदुस्तान के लोग भी विकसित देशों की तुलना में किसी मायने में कम नहीं है, पूरा देश सरकार के साथ है ,और जरूरत पड़ी तो सरकार के ऐसे फैसले का जनहित में आगे भी पूरा समर्थन दुद्धी की जनता का रहेगा।

 

रेलवे स्टेशन दुद्धी

  • – क्षेत्राधिकारी दुद्धी( C O) संजय वर्मा , कोतवाल अशोक सिंह मय फोर्स के साथ दिन भर चक्रमण करते रहे।
  • – कोरोना रूपी महामारी की जंग में जनता कर्फ्यू का पहली बार दिखा जोरदार असर।

  • कोतवाली दुद्धी के सामने पसरा सन्नाटा

(इनसेट-कोर्गी बालू साइड का दृश्य- )

  • – केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन समय से देश को जागरूक करने की जनता ने की भूरी भूरी प्रशंसा।

  • – सदर विधायक माननीय भूपेश चौबे की पैतृक भूमि ग्राम हीरा चक में पिता श्री गोरखनाथ चौबे के गांव में पसरा सन्नाटा। सदर विधायक के पिता ने कहा प्रधानमंत्री के निर्देश का गांव के लोग घर में रहकर और प्रकाशन लेकर कर रहे हैं समर्थन।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी
  • सोनप्रभात मोबाइल न्यूज डाउनलोड करें- सोनप्रभात
Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On