जनधन की हानि को लेकर सड़कों पर घूम रहे गौ माता के गौशाला में रखरखाव के लिए खंड विकास अधिकारी को सौपा पत्र।

  • सड़कों पर घूमने के कारण कई घटनाएं हो चुकी घटित।

जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र ,

दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत एवं आसपास के सड़कों पर अनभिज्ञ, अनबोलता गौ माता का एन एच 39 दुद्धी लुंबिनी मार्ग पर सड़कों पर घूमने के कारण जहां एक ओर आम राहगीर चोटिल होकर अपनी जान गवा चुके हैं वहीं कूड़े कचरे प्लास्टिक आदि का सेवन के कारण गौ माता को विभिन्न बीमारीयों का शिकार होना पड़ रहा हैं। जिससे मर्माहत स्वामी विवेकानंद सेवा आश्रम के राजेश्वर प्रसाद गुप्ता उर्फ राजू आढ़ती व साथ में स्वच्छता मिशन नगर पंचायत दुद्धी ब्रांड एंबेसडर जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ने खंड विकास अधिकारी दुद्धी श्री राम विशाल चौरसिया कों पत्रक सौंप कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सराहनीय पहल पर ग्राम रजखड़ में निर्मित अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण गौशाला में चारा, दाना – पानी की उपलब्धता कराते हुए सड़कों पर घूम रहे गौ माता के संरक्षण रखरखाव की शासन के मंशा अनुरूप करते हुए सड़कों को छुट्टा घूम रहे गौ माता की सेवा के जाने की मांग किया है।

खंड विकास अधिकारी ने आस्वस्थ किया कि 1- 2 माह के भीतर पानी की उपलब्धता व हाई टेंशन तार के विद्युत विभाग के एसडीओ से हटायें जानें के उपरान्त शीघ्र ही गौशाला को सुचारू रूप से प्रारंभ कर दिया जाएगा। खंड विकास अधिकारी ने कहा कि सड़कों पर घूम रहे गौ माता को पशुपालक /स्वामी अपने यहां रखें अन्यथा विधिक कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि अब सड़कों पर घूम रहे गौ माता कों पालन हेतू ₹40 प्रतिदिन के हिसाब से चारा, दाना – पानी रख रखाव के लिए सरकार द्वारा सीधे खाते में प्रदान कराया जायेगा। जिस गौ माता को गौशाला में ले जाया जाएगा उन्हें इच्छुक अन्नदाता किसानों को निः शुल्क प्रदान कराया जाएगा। अब जल्द ही सड़कों पर घूम रहे गौ माता / पशुओं को गौशाला में भेजे जाने की कवायत तेज होगी साथ हीं सड़कों पर घूम रहे पशुपालकों के खिलाफ विधिक कार्रवाई लिखित में अमल में लाई जायेगी।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On