February 6, 2025 9:18 AM

Menu

जनपद स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान अविष्कार प्रतियोगिता मे म्योरपुर ब्लाक का परचम लहराया, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी.सहाय ने पूरी टीम को दी बधाई।

सोनभद्र – सोन प्रभात / आशीष गुप्ता –

दिनांक 29/3/ 2022 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोनभद्र के सभागार में जनपद स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञानआविष्कार प्रतियोगिता का आयोजन श्री विजय शंकर मिश्र जी उप शिक्षा निदेशक/डायट प्राचार्य एवं श्री हरिवंश कुमार जी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय की संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर जनपद के रावटसगंज ,चतरा , नगवां , घोरावल ,चोपन ,दुद्धी ,बभनी एवं म्योरपुर ब्लॉकों के कक्षा 1 से 8 तक के नौनिहालों द्वारा विज्ञान विषयक विभिन्न अवधारणाओं से संबंधित मॉडल /चित्र इत्यादि का निर्माण कर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। इस कार्यक्रम में अभय कुमार ( म्योरपुर ) ने प्रथम स्थान, आराध्या मौर्य (चतरा) द्वितीय, सैफ अली( नगवा) तृतीय, आदित्य नारायण पाल (चतरा )चतुर्थ, शिवकुमार (नगवा) पंचम, नमिता कुमारी (नगवा )छठवां, हंसराज (चोपन )सातवा ,सविता कुमारी (दुद्धी) आठवां, जापान देव पांडे (चोपन )नवा, हर्ष कुमार (घोरावल) ने दसवा स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी.सहाय जी ने टीम म्योरपुर के नौनिहालों को विशेष शुभकामनाएं दी और कहा कि ” बच्चों को अपने भीतर वैज्ञानिक प्रयोग और आविष्कार की प्रवृत्ति को बनाए रखने का संदेश दिया। बेशक किताबी पढ़ाई बच्चों के स्कूली पाठ्यक्रम का बहुत ज़रूरी अंग हैं, पर उतना ही ज़रूरी है किताबों और क्लास रूम के बाहर की पढ़ाई। विज्ञान के बारे मे बताएं मौसम और इसमें होनेवाले बदलावों की जानकारी दें, जलवायु परिवर्तन जैसे विषयों पर अपनी और बच्चे दोनों की ही जानकारियों को अपडेट करें, जब बच्चों को इन विषयों की बेसिक जानकारी हो जाएगी, तो वे स्वभावत: आगे की बातें जानने के लिए प्रेरित होंगे।”

ए.आर.पी रजनीश कुमार श्रीवास्तव जी ने कहा कि “इस पुरस्कार से विकास खण्ड के सभी अध्यापक बंधु और बच्चो का मनोबल बढ़ता है। खैराही स्कूल के सभी स्टाफ को उन्होँने ढेर सारी शुभकामनाएं दी ।

खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी.सहाय जी ने कहा कि “सभी विकास खण्ड मे से 10 बच्चो का चयन जिला लेवल पर हुआ था। इस प्रकार 100 बच्चो में अभय कुमार ने जो स्थान बनाया उसके लिए कोटि कोटि बधाई।”

सभी विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा माला पहनाकर प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया गया।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On