February 5, 2025 11:22 PM

Menu

जनप्रतिनिधियों की प्रथम बैठक – दुद्धी बीडीसी ग्राम प्रधानों की ब्लॉक सभागार में गहमागहमी के बीच संपन्न।

  • 👉ब्लाक प्रमुख ने सदन को तत्परता से शालीनता पूर्वक संभाला।
  • 👉 ग्राम पंचायतों के विकास का प्रस्ताव प्रस्तुत सदन में किया गया।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चन्द्रवंशी / सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र ब्लॉक सभागार में आज गहमागहमी के बीच बीडीसी व ग्राम प्रधानो के बीच प्रथम बैठक की अध्यक्षता कर रही, नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख श्रीमती रंजना चौधरी के सूझबूझ और समझदारी से शालीनता पूर्वक सदन को सुचारू रूप से संचालित किए जाने से सदन की गरिमा बनी रही।

बेबाकी के साथ अपने क्षेत्र की समस्याओं से ब्लाक प्रमुख, व प्रभारी बी डी ओ दुद्धी समर बहादुर सिंह के समक्ष ग्राम पंचायत से संदर्भित प्रस्ताव क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधानों के द्वारा प्रस्तुत किया गया, बीडीसी सदस्यों को मानदेय प्रदान कराए जाने संदर्भित बात भी बैठक में रखी गई, साथ ही ग्राम प्रधानों व सदस्यों के द्वारा उनके अधिकारों का अतिक्रमण किए जाने पर रोष प्रकट किया गया,व भ्रष्टाचार पर जमकर कटाक्ष किया गया व और पुरानी परंपरा को सुव्यवस्थित ग्राम पंचायतों के विकास में मिलकर काम करने की बात सदन में रखी गई, विभिन्न गांव के सेक्रेटरी के कार्य एवं व्यवहार पर तल्ख लहजे में आपत्ति दर्ज की गई।

सदन को संचालित किए जाने में बैठक की सूचना सही तरीके से प्रदान ना कराए जाने पर तीखा संवाद ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार यादव सहित अन्य बीडीसी प्रधान व कार्यक्रम का संचालन कर रहे ग्राम विकास अधिकारी भारत भूषण भारती के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान सही तरीके से बैठक का नहीं किए जाने को लेकर गैर जिम्मेदाराना रवैया मानते हुए सदन में आपत्ति दर्ज की । जिसे ब्लॉक प्रमुख श्रीमती रंजना चौधरी द्वारा अपने उद्बोधन में सदन की गरिमा बनाए रखने में सभी के बीच सहमति शालीनता पूर्वक बनाई।

इस मौके पर रमाशंकर देव पांडेय लेखाकार, एडीओ (आईएसबी ) जे ई संजय कुमार, एडीओ सी संतोष कुमार राय सहित सैकड़ों महिला पुरुष बीडीसी व प्रधान मौके पर मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On