सोनभद्र:-विंढमगंज सोनभद्र थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलैयाडीह ग्राम पंचायत में कोन रोड रेलवे क्रॉसिंग से पहले अंग्रेजी शराब की दुकान के पास से अपने नाना के घर के पास खेल रही एक नाबालिग लड़की का अपहरण आज सुबह लगभग 8:00 बजे किए जाने की सूचना नाबालिक लड़की के नाना उमाशंकर पासवान ने थाने को दिया। सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर श्याम बिहारी ने मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सलैयाडीह ग्राम पंचायत में कोन रोड जाने वाली सडक मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग से पहले अंग्रेजी शराब की दुकान के पास उमाशंकर पासवान का रहायशी मकान है अपने नाना के घर के पास खेल रही रागिनी कुमारी उम्र लगभग 8 साल को एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने अपहरण करने की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर लड़की के नाना उमाशंकर पासवान व मामा धर्मेंद्र पासवान से घटना के बाबत पूछताछ के साथ साथ स्थानीय व्यापारियों के घर पर लगे रोड की ओर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। अपहृत नाबालिक लड़की रागिनी कुमारी के नाना उमाशंकर ने थाने में दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि मैं अपनी पुत्री पुष्पा देवी की शादी बीते लगभग 10 वर्ष पूर्व झारखंड राज्य के डंडई थाना अंतर्गत जरही ग्राम पंचायत निवासी श्री राम पासवान पुत्र मोहित पासवान के साथ किया था। परंतु कुछ दिनों के बाद मेरी पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर मैं अपनी पुत्री को अपने घर ले आया तथा उक्त मामले में दुध्दि के सक्षम न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। आज सुबह लगभग 8:00 बजे रागिनी व रिशु दोनों घर के पास ही खेल रहे थे इसी बीच एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने रागिनी का अपहरण कर लिया रागिनी को मोटरसाइकिल पर ले जाता देख रागिनी का छोटा भाई रिशु ने दौड़ कर अपने घर में अपनी मां को बताया है की दीदी को एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने उठाकर ले गया। जिस पर मै व मेरा पुत्र धर्मेंद्र कुमार आस पास व मोटरसाइकिल से कुछ दुर तक खोजबीन किया परंतु नहीं मिला।
मेरा दमाद श्री राम पासवान मेरा पुत्र धर्मेंद्र के मोबाइल पर 2 दिन पूर्व फोन करके कहा था कि मेरी पुत्री रागिनी का आज 24 जुलाई को जन्मदिन है उसे मेरे पास पहुंचा दो उसका जन्मदिन मनाना है जिस पर धर्मेंद्र पासवान ने कहा कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है मैं कुछ नहीं कह सकता।
लगभग 2 वर्ष पूर्व में भी मेरा दमाद श्री राम पासवान मेरा नाती रिशु उम्र लगभग 5 वर्ष को भी बिना बताए लेकर भाग गया था जिस पर झारखंड पुलिस के द्वारा मेरे नाती को वापस दिलाया गया था। मुझे आशंका है कि पुनः मेरी नातिन का अपहरण मेरे दामाद के द्वारा ही किया गया होगा।
वही इंस्पेक्टर श्याम बिहारी ने कहा कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है तथा उक्त मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है तथा प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द रागनी को खोज निकाला जाएगा।