दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। विधानसभा क्षेत्र 403 अंतर्गत जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने भागीदारी संकल्प मोर्चा समर्थित प्रत्याशी अशोक कुमार खरवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा एवं सपा द्वारा जनता को धोखा दिए जाने वोट बैंक के दोनों पार्टियों द्वारा तुष्टीकरण कर विभिन्न जाति वर्ग के लोगों की उपेक्षा करने, झूठे सपने दिखाकर सत्ता का सुख लंबे समय तक भोगने वाले दलों को विकास के नाम पर जनता के साथ छलावा किया गया, महंगाई बेरोजगारी अशिक्षा चरम पर है भाजपा सबका साथ सबका विकास पर पूर्ण रूप से फेल रही।

सपा के शासन में पिछड़ों, दलितों की जमकर उपेक्षा की गई एक जाति धर्म विशेष और अराजकता गुंडा माफिया राज का शासन प्रदेश में रहा जिससे जनता को आगाह किया lप्रदेश में जन अधिकार पार्टी की सरकार बनने पर हर हाथ को काम हर घर को नौकरी दिए जाने का वादा किया l जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव कमलेश चौहान ने कहा कि जन अधिकार पार्टी में हर जातियों की भलाई है हर एक का विकास है हर को नौकरी है किसानों की समस्याओं का समाधान है पूर्व की पार्टी जो कहती थी वह आज तक आम जनता के हितों में कोई काम नहीं किया केवल लोगों को फर्जी आश्वासन देकर गुमराह कर सत्ता हथियाने का काम किया । ऐसे पार्टियों को उखाड़ फेंकने की जरूरत है उन्होंने कहा कि जब प्रदेश की जनता की भलाई नहीं तो ऐसे पार्टियों की कोई काम नहीं।

आई ए एम आई के प्रदेश सचिव मौलाना नकवी ने कहा कि बाबू सिंह कुशवाहा की पार्टी से गठबंधन कर प्रदेश की जनता के भलाई का काम करने के लिए प्रदेश के लोगों के बीच पहुंच रहे हैं अब देश और क्षेत्र की जनता को जगाने का काम कर रहे हैं ताकि जनता सरकार में रहे दूसरे पार्टियों के बहकावे में ना रहे वे केवल एक साफ-सुथरे पार्टी के प्रत्याशी को विजयी बनाकर विधानसभा में भेजें ताकि क्षेत्र का विकास हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश के तमाम पार्टियां मुसलमानों पिछड़ों के हित में कोई काम नहीं किया केवल उनका वोट बैंक समझकर वोट लेकर उनको बेरोजगारी के क्षेत्र में छोड़ दिया है आज लोग बेरोजगारी और नौकरी पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं उसके बाद भी लोगों को नौकरी और बेरोजगारी में काम कहीं नहीं मिल रहा है। प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार रही तो अल्पसंख्यकों और पिछड़ों के लिए कुछ नहीं किया केवल गुंडागर्दी भ्रष्टाचार लूटपाट का काम किया नौकरी में केवल एक ही जाति को तवज्जो देकर नौकरी दिया अल्पसंख्यकों को केवल गुमराह करके वोट लिया ऐसे पार्टियों से सावधान रहने की उन्होंने सलाह दी है उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील किया कि जन अधिकार पार्टी एक स्वच्छ और निष्पक्ष पार्टी है इनके प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा भेजें।

सभा में विधानसभा प्रभारी जसवन्त सिंह मौर्य अवनीश कुशवाहा मिथिलेश कुमार मौर्य कालिका प्रसाद श्यामजी अखिलेश मौर्य डॉ मुकेश देवराज बसंत रामप्रवेश के अलावा पार्टी प्रत्याशी अशोक कुमार खरवार सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता समेत हजारों की संख्या में आम जनता मौजूद रही। सभा की अध्यक्षता जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्षय आदित्य मौर्या ने अध्यक्षता किया और सभा का संचालन अरुण मौर्या ने किया।

Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

