December 24, 2024 12:15 AM

Menu

जन समस्याओं पर रखते है पैनी नजर नव निर्वाचित विधायक राम निवास शाह।

सिंगरौली / सुरेश गुप्त ग्वालियरी – सोन प्रभात

कहते है न कि यदि कार्य करने की इच्छा शक्ति हो तो हर समस्या का निवारण संभव है, अनेक समस्याएं छोटी अवश्य दिखती है पर आम जन मानुष के लिए होती बड़ी है, जैसे विभिन्न अशासकीय विद्यालयों द्वारा हर वर्ष पुस्तकों का बदलाव, किसी एक दुकान पर क्रय करने की मजबूरी,बार बार ड्रेस में बदलाव, बैग पालिसी का अनुपालन न करना, फीस के लिए अनुचित दबाव बनाना, अनेक मिशनरियों के विद्यालय के प्रधानाध्यापक जो की फादर कहलाते है से मिलना या शिकायत करना , जैसे अनेक अव्यवस्थित कार्य है जिसे पढ़े लिखे लोगों द्वारा सुव्यवस्थित रूप से अंजाम दिया जा रहा है। 

नया सत्र प्रारंभ होने वाला है, यदि इन पर अंकुश नहीं लगाया गया तो फिर यही सब कहानी दोहराई जायेगी , लेकिन लगता है सिंगरौली के लोक प्रिय एवम हर समस्या पर पैनी नज़र रखने वाले ,तथा आम आदमी का प्रीतिनिधत्व करने वाले विधायक राम निवास शाह ने इस शैक्षणिक समस्याओं को गंभीरता से लेकर निजात दिलाने की पहल कर दी है!! यदि शिक्षा विभाग भी इन समस्यायों की गंभीरता पर ध्यान दें तो निश्चित ही इसी सत्र से अशासकीय विद्यालयों में एक नया परिवर्तन देखने को मिल सकता है!! आम जन द्वारा माननीय विधायक द्वारा इस प्रकरण को जिला प्रशासन के समक्ष गंभीरता से उठाने हेतु काफी सराहा जा रहा है!!

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On