December 23, 2024 5:04 AM

Menu

जबरदस्त आंधी और पानी के कारण रेणुकूट मुर्धवा में बिजली आपूर्ति ध्वस्त, मचा हाहाकार।

रेनुकूट / सोनभद्र – यू. गुप्ता / सोन प्रभात


आंधी और पानी के कारण रेणुकूट मुर्धवा इलाके में बिजली आपूर्ति कल रात लगभग 8:30 बजे से बंद हो गई है। जानकारी के अनुसार रेणुकूट मुर्धवा अंबिका मोटर के पास बिजली का खंभा और पेड़ गिरकर टूटने से पूरे मुर्धवा के हजारों घरों में बिजली का आपूर्ति ठप्प होने से हाहाकार मचा हुआ है।


इसके साथ-साथ ग्रामीण इलाके में भी खम्भे और तार टूट जाने से नाधिरा,बभनी, बीजपुर में स्थापित 33/11 केवीए के सभी स्टेशन अंधेरे से पसर गये है। जिसके कारण सैकड़ो गांव की बिजली आपूर्ति बंद होने के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बिजली आपूर्ति बंद होने के कारण अधिकांश घरों में पेयजल की भारी की किल्लत उत्पन्न हो गई है। इस कारण से मोबाइल भी अधिकांश लोगों के बंद हो गए है।

नधीरा से मनोज कुमार जायसवाल ने बताया की पोल और तार दुरुस्त करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। जहां से सूचना आ रही है वहां भी मरम्मत का कार्य शुरू कराया जाएगा लेकिन आंधी और पानी के कारण काफी क्षति हुई है इतनी बड़ी संख्या में एक ही दिन में बिजली का खम्भा खड़ा करना संभव नहीं है। उम्मीद है कि रविवार शाम तक ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल हो पाएंगी। पहले 33 केवीए और 11 केवीए इसके बाद ब्रांच लाइन के ठीक करने के बाद ही आपूर्ति बहाल हो सकती है।

इस बाबत अवर अभियंता लोकनाथ जी ने बताया कि कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। जल्द ही आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन कोई भी निश्चित समय सीमा देने से बिजली विभाग भी बच रहा है, अब देखते हैं कि बिजली आपूर्ति कब तक बहाल हो सकती है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On