December 22, 2024 10:46 PM

Menu

“जब तक शिक्षकों की सभी लंबित मांगों पूरी नहीं हो जाती तब तक टैबलेट से सूचनाएं नहीं।” – भोलानाथ

दुद्धी / सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात


ब्लॉक दुद्धी में 21 दिसंबर 2023 को बी.आर.सी. दुद्धी में शिक्षकों के लिए टैबलेट वितरण हुआ।इस संबंध में श्री भोलानाथ (अध्यक्ष, प्रा शि संघ,दुद्धी) ने कहा कि सोनभद्र में सभी संगठनों के मुखिया एकजुट होकर समन्वय समिति बना चुके हैं।सभी संघों के प्रमुखों ने एकमत होकर कहा कि जब तक शिक्षकों के लंबित मांगों को पूर्ण नहीं किया जाता तब तक हम टैबलेट तो रिसीव करेंगे लेकिन उससे कोई सूचनाएं नही भेजेंगे।

ब्लॉक संयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष श्री जितेन्द्र चौबे ने कहा कि “टैबलेट चलाने हेतु विभाग हमें सीयूजी नंबर भी उपलब्ध कराए।हम अपने व्यक्तिगत आई डी से सिम क्यों लें? भविष्य में इससे हम कई अनचाही समस्याओं में घिर सकते हैं।”

ब्लॉक दुद्धी के सभी संगठनों से भी यह आवाहन किया जाता है कि जिले की भांति ही यहां ब्लाक मे भी अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए शिक्षक हित में सहयोग प्रदान करें। सभी संगठन के प्रमुखों ने एक स्वर मे कहा कि जब तक शिक्षकों के लंबित मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक हम टैबलेट से कोई भी सूचना नही भेजेंगे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On