सोनप्रभात – सर्वेश कुमार गुप्तʺ प्रखर
मै “ठोकरें खाता हूँ पर,
बड़ी शान” से चलता हूँ”।
“मैं खुले आसमान के नीचे भी,
सीना तान के चलता हूँ”।
अपने निवाले से भी मैं ,
भूखो को खिलाकर चलता हूँ।
चलना तो जिंदगी है ,
न चला तो, मर जाना है।
मुश्किले तो सच है जिंदगी की,
आने दो , आने दो, मुश्किलो को
लड़ूंगा, गिरूंगा, उठूगा और ,
गिरूंगा, फिर उठूगा और
अंत “मै” ही जीतूंगा यह ठान के चलता हूँ।
– सर्वेश कुमार गुप्त “प्रखर “
#StayHome
#IndiaFightCorona
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.