February 6, 2025 10:14 AM

Menu

जमीनी विवाद में दो पक्षो में मारपीट, महिला घायल

डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोंनप्रभात

डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र में आज रविवार दोपहर बाद जमीनी विवाद में हुई हाथ बाई व झड़प,में एक महिला बेहोश, इसकी सूचना डायल 112 नम्बर पुलिस व डाला चौकी की पुलिस ने जांच में जुटी।
इस संबंध में सुभाष चन्द्र अग्रहरी पुत्र स्व मोतीलाल अग्रहरी ने बताया की रविवार दोपहर के बाद डाला बाजार से लक्ष्मण नगर संपर्क मार्ग पर स्थित काबिज आबादी के भूमि पर निमार्ण कार्य करवा रहे थे इस दौरान पड़ोसी श्री निवास दुबे पुत्र स्व गिरिजा शंकर दुबे अपने परिवार के लोगों के साथ पहुंचकर अपनी जमीन बताते हुए कार्य रोककर झगड़ा व मारपीट करने लगे जिसमें आशा देवी को मारपीट कर बेहोश कर दिया गया और हमको भी पैर में मार कर घायल कर दिया गया
वहीं घायल पक्षों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची डाला पुलिस व पीआरवी चोपन जांच में जुट गई।


स्थानीय लोगों व परिजनों के मदद से बेहोशी के हालत में पड़ी महिला को आटों से चोपन अस्पताल भेजा गया। वहां डॉक्टर ने गंभीर अवस्था देखते हुए महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया प्राप्त जानकारी के मुताबिक उपरोक्त अबादी भूमि आराजी संख्या 434 , लगभग आठ बिस्सा का मामला प्रकाश में आया है जिस पर दुसरे पक्ष श्री निवास दुबे के द्वारा न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन बताया जा रहा है
इस संबंध में चोपन थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि उपरोक्त मामले में जांच कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On