December 23, 2024 12:03 PM

Menu

जमीन संबंधी विवाद में घायल महिला के उपचार के दौरान मौत मामले में पांच की हुई गिरफ्तारी , लेखपाल की भूमिका संदिग्ध।

     

  • ग्राम प्रधान ने लगाया लेखपाल पर गंभीर आरोप मुख्यमंत्री जिलाधिकारी को पत्र भेज कार्रवाई की मांग की।

    दुद्धी / सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ।                                                                                  दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रजखड़ में गुरुवार को जमीन के टुकड़े को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक महिला की मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने मृतक महिला के पति हरिदास के द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर   मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही में जुटे हुए थे। जबकि मृत महिला के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी मांग पर अड़े थे। मामला तुल पकड़ता देख पुलिस टीम ने सभी पांचों आरोपियों को धर दबोचा, सुरक्षा की दृष्टिगत काफी संख्या में पुलिस फोर्स वहां मौजूद रही । इस दौरान क्षेत्राधिकार दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल घटनास्थल पर पहुंच वहा का जायजा लिया, तथा मृतक महिला के परिजनों से मिलकर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।


जानते हैं आखिर दो पक्षो में क्यों हुई मारपीट




हरिदास पुत्र छट्टू निवासी रजखड अपने भूमिधरी जमीन आराजी न. 2192, 2193 क की पैमाइश के लिए 11 जून को तहसीलदार दुद्धी के यहां प्रार्थना पत्र दिया जिस पर तहसीलदार दुद्धी ने क्षेत्रीय लेखपाल को निस्तारित कर आख्या देने के लिए आदेशित किया। करीब 20 दिन बीत जाने के बाद लेखपाल विनय गुप्ता स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर गए और दोनों पक्षों को गोलमोल तरीके से सीमांकन करके चले गए इस पर दोनों पक्ष संतुष्ट नहीं हुए और यह विवाद बना रहा। गुरुवार को जब हरिदास अपने जमीन पर पक्की निर्माण हेतु पिलर उठाने लगा तभी विपक्षी मकसूदन,बदन सिंह तथा उसके अन्य सहयोगी वहां पहुंच गए और जमकर मारपीट की जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

ग्राम प्रधान ने बताया लेखपाल की भूमिका संदिग्ध



रजखंड ग्राम प्रधान गूंजा कुशवाहा ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल विनय गुप्ता कि इस प्रकरण पर भूमिका संदिग्ध है क्योंकि गांव में उनके द्वारा गलत सही नापी करके दो पक्षों को लड़ाने का काम करते हैं और उनसे मोटी रकम वसूलते है। ग्राम प्रधान होने के कारण काफी ग्रामीण मेरे पास इनकी शिकायत लेकर आते हैं। ये मामलों को सुलझाते नहीं और उलझा देते हैं जिसके कारण आए दिन मारपीट जैसी घटनाएं होती है। कल की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है अगर सही ढंग से निस्तारण हुआ रहता तो यह घटना नहीं घटती। उक्त  लेखपाल की शिकायत मुख्यमंत्री सहित जिला के तमाम अधिकारियों के पास पत्रक भेज कर किया गया है।

गैर इरादतन हत्या व मार पीट के मामले में पांच लोगों की हुई गिरफ्तारी



प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मृतक कौशल्या के पति हरिदास के तहरीर पर पांच लोगों के ऊपर बीएनएस की धारा 105 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है जिनकी गिरफ्तारी आज हो गई है गिरफ्तार हुए लोगों में मकसूदन,बदन सिंह, रुंदा देवी,अनिल तथा मकसूदन का लड़का शामिल है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On