दुद्धी/जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी/सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र कोतवाली अंतर्गत एक गांव में युवती से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है आरोपी ने विवाहिता की आपत्तिजनक फोटो विवाहिता के पति को भेज दी थी जिस पर पुलिस ने अपराध पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थीं,प्राप्त समाचारों के अनुसार एक गांव की विवाहिता ने एक युवक के खिलाफ प्रार्थना पत्र थाना कोतवाली दुद्धी को दी और आरोप लगाया कि उक्त युवक द्वारा दुष्कर्म भी किया गया है.
पीड़िता ने बताया कि डूमरडीहा गांव का निवासी रामबाबू पुत्र राजेंद्र प्रसाद मौर्य निवासी डूमरडीहा दुद्धी सोनभद्र ने खुद को कुंवारा बताकर फोन से अपने जाल में फंसा लिया जबकि वह शादीशुदा दो पुत्रों का पिता है l तत्पश्चात शारीरिक संबंध बनाने लगा इसी बीच उसने उक्त पीड़िता का अश्लील वीडियो बना लिया l तथा विवाहिता के पति को व्हाट्सएप पर भेज दिया l तथा उक्त युवक ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी विवाहिता के पति व परिजनों को दीया तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 75 /23 आईपीसी की धारा 376 (2) ( एन ) 504 506 आईपीसी व 67 आईटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया,न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए जेल भेज दिया l जो जिला कारागार गुरमा में निरुद्ध है l पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्यवेक्षण में उक्त आरोपी को सोमवार को दोपहर 12:40 पर गिरफ्तार कर लिया गया जिसके पास से एक मोबाइल रियल मी 21 अदद अश्लील फोटो सेट बरामद किया l गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय कुमार व सिपाही अजीत कुमार टीम में साथ रहे l