February 6, 2025 12:27 PM

Menu

जरा हटके -: सोनभद्र जनपद के सबसे कम उम्र के बीडीसी,24 वर्ष की उम्र में अनुराग(लालू) बने लिलासी कला गांव से क्षेत्र पंचायत सदस्य(बीडीसी)।

लिलासी – सोनभद्र
आशीष गुप्ता/दिनेश चौधरी – सोनप्रभात

  • – म्योरपुर विकासखण्ड के लिलासी कला गांव व कुदरी गांव वार्ड 1,2,3 से बीडीसी बन इस युवा प्रत्याशी ने रचा नया कीर्तिमान।
  • -युवा एकजुटता और जनता के बीच लोकप्रिय यह प्रत्याशी 41 वोट से जीता चुनाव, कुल 228 मत मिले।
अपने समर्थकों के साथ जीत के बाद

सोनभद्र जनपद के म्योरपुर विकासखंड अंतर्गत लिलासी कला व कुदरी वार्ड 1,2,3 से क्षेत्र पंचायत सदस्य(बीडीसी) के पद पर 24 वर्ष के अनुराग उर्फ लालू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विजय गुप्ता को 41 वोट से हराकर नया कीर्तिमान हासिल किया है। अनुराग को कुल 228 मत प्राप्त हुए जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी विजय गुप्ता को 187 मत मिले।

विजयी बीडीसी प्रत्याशी

लिलासी गांव में जीत की खबर लगते ही युवाओं व उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। नवनिर्वाचित बीडीसी अनुराग(लालू) ने इस जीत का श्रेय लिलासी के सभी युवा व सम्मानित मतदाताओं को दिया और आभार व्यक्त करते हुए जनता के कसौटी पर खरा उतरते हुए निःस्वार्थ भाव से सेवा का वायदा किया।

प्रमाण पत्र

आपको बताते चले कि अनुराग (लालू) मिलनसार प्रवृत्ति के है, समाजिक कार्यो, धार्मिक आयोजनों में सक्रिय योगदान देने वाले इस युवा प्रत्याशी को लोगों का अच्छा समर्थन प्राप्त हुआ। सोनप्रभात न्यूज में कैमरे के पीछे से कैमरामैन के तौर पर कई बार कार्य किये व सोनप्रभात न्यूज के सक्रिय प्रमोटर सदस्य हैं, चुनाव जीतकर लोगो मे चर्चा का विषय बने हुए है। सोनप्रभात न्यूज आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।”

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On