February 6, 2025 9:38 AM

Menu

जरूरतमन्दों को खाद्यान्न सामग्री वितरित किया गया।

40 जरूरतमंद लोगों को अंतरराष्ट्रीय अग्रहरी वैश्य समाज के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रामचंद्र अग्रहरि और युवा जिला सोनभद्र अध्यक्ष अनुराग अग्रहरी के सहयोग से लोगों में  खाद्यान्न सामग्री बांटा गया।

  • जितेंद्र चन्द्रवंशी/दुद्धी- सोनप्रभात

 

दुद्धी सोनभद्र । अंतरराष्ट्रीय अग्रहरी वैश्य समाज के नवनियुक्त जिलाअध्यक्ष सोनभद्र के तत्वाधान में वैश्विक महामारी कोरोना मैं आर्थिक तंगी की मार झेल रहे 40 असहाय वह जरूरतमंद लोगों को डॉ रामचंद्र अग्रहरि कार्यकारी अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय अग्रहरी वैश्य समाज के सहयोग से दुद्धी में आटा चावल सब्जी आदि गृहस्थ का खाद्यान्न जरूरतमंदों में वितरित किया गया।

सोनप्रभात न्यूज़ की सुर्खियों से आगे बढ़े नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अनुराग अग्रहरी अनवरत संगठन के बैनर तले प्रशंसनीय लोक कल्याणकारी कार्य कर समाज का मान बढ़ा रहे हैं , जबकि कतिपय लोग कई बार रोड़ा कार्य में विघ्न के रूप में पैदा करने का काम किए , परंतु अनवरत अपने लगन से निर्बल असहाय दुखिया लोगों की सेवा कर व्यक्ति ने मानों नारायण को प्रसन्न करने का कसम खा रखा हो ।

इनके कार्य में संस्थापक अग्रवंशी एससी गुप्ता, संगठन मंत्री शशि भूषण अग्रहरी, नरम चंद्र अग्रहरी अंतरराष्ट्रीय अग्रहरी वैश्य समाज महामंत्री, रणजीत अग्रहरी, अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रामचंद्र अग्रहरी लखनऊ ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश गुप्ता नागपुर, देवेंद्र अग्रहरी ,दिलीप अग्रहरी, संदीप अग्रहरी, जिला संयोजक राजन अग्रहरि, नगर संयोजक प्रभाकर अग्रहरि, नगर उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, ग्राम पंचायत अध्यक्ष सुनील अग्रहरी म्योरपुर आदि लोगों के सानिध्य में अनवरत जन कल्याणकारी कार्य किया जा रहा है। इनका कार्य ऐसे लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो सिर्फ वाहवाही लूटने के लिए समाज में पद लेकर बैठे हुए हैं । सब आगे बढ़ेंगे सभी देश आगे बढ़ेगा सबको छोटी सोच से ऊपर उठना ही होगा तभी समाज का भी उत्थान होगा ।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On