November 22, 2024 10:57 AM

Menu

जलार स्टोरेज बारिश से डूबा, अधिकारी मौन।

डाला / सोनभद्र / अनिल अग्रहरि/ सोन प्रभात

डाला सोनभद्र- मंगलवार को मिली जानकारी के मुताबिक विकास खण्ड चोपन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा पंचायत भवन के बगल में जलापूर्ति विभाग द्वारा हर घर नल योजना के तहत जल स्टोरेज का निर्माण करवाया गया था जो वर्तमान में पानी से डूब गया।  विकास खण्ड चोपन के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा के टोला पारास पानी में स्थित पंचायत भवन कोटा के बगल में माननीय प्रधानमंत्री जी के महत्वाकांक्षी योजना हर घर जल जल जीवन मिशन के तहत नमामि गंगे तथा जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 16580.0लाख की लागत स्वीकृति से निर्मित जलार स्टोरेज एक बारिश भी नहीं झेल पाई चौबीस घंटों से हो रहा बारिश के पानी से पूरा जलार स्टोरेज कैंपस जलमय हो गया है अधिकारी मौन।


वहीं बात करें तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के महत्वाकांक्षी हर घर जल योजना के सपनों को ताख पर स्थिर कर धज्जियां उड़ाते हुए संबंधित विभाग द्वारा भूमि चयन करने में बड़ी लापरवाही का जीता- जागता उदाहरण प्रकाश में आ रहा है।


इस संबंध में सहायक अभियंता अनिल कुमार मौर्य ने बताया कि परास पानी पंचायत भवन कोटा के बगल में स्थित नवनिर्मित जलार स्टोरेज में पानी निकलने वाले नाला को प्राइवेट लोगों ने लगभग 15 से 20 बिग्हा जमीन को राखड़ मिट्टी से पाटकर बराबर करते हुए पानी निकासी को बंद कर दिया गया जिससे की बरसात का पानी निकल नहीं पा रहा है जिसके कारण जलार स्टोरेज में पानी भर गया है वहीं जलार स्टोरेज के सभी मशीनरी उपकरणों को जलार स्टोरेज कैंपस से बाहर निकाल लिया गया है ताकि वह खराब ना सके
वहीं सहायक अभियंता श्री मौर्य ने यह भी कहा कि जलार स्टोरेज में पानी भर जाने को लेकर 700 से 1000 लीटर पाइप का प्रोविजन किया गया स्वीकृति होते ही बरसात बंद होने के बाद डिवाइडिंग कर पाइपलाइन फिटिंग कर दिया जायेगा। जिसमें लगभग दो से तीन लग सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On