December 23, 2024 1:57 AM

Menu

जल जीवन मिशन द्वारा किया जाएगा गांवों को जागरूक।

डाला / सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि/ सोन प्रभात

सोनभद्र – जल जीवन मिशन “हर घर जल”योजना अंतर्गत सोनभद्र में इम्पैनल्ड/सूचीबद्ध (एजेंसी मेसर्स स्वजन फाउण्डेशन लखनऊ द्वारा 4 जनवरी 2024 के जनपद के विकास खण्ड – बभनी के ग्राम – पोखरा, असनहार, दुमरहर सुखड़ां, विकास खण्ड- रावर्ट्सगंज के ग्राम – ओरगाई, बिच्छी, कुरा औऱ नगवां के ग्राम – चारगड़ा, मंडपा, मझुई, रामपुर, पनौरा, केवतम, सोमा, ढोसरा, आमडीह, रैया, गोटिबाँध, कम्हरिया, सराइगढ़, नन्दना, सिकवार ,मकरिवारी, मारकुंडी, चेरुई, फ़िल्म प्रोजेक्टर, के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित आंगन बड़ी केंद पर पेयजल एवं स्वक्षता सम्बन्धित जागरूकता कराए जाएंगे।

कार्यक्रम में ग्रामवासी को गुणवक्ता एवं मेहता के बारे में विस्तृत रूप में संस्था के अनिल कुमार एवं वरिष्ट ट्रेनरों द्वारा जानकारी दी जाएगी।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On