January 2, 2025 10:58 PM

Menu

जश्ने आजादी की 78 वीं वर्षगांठ पर प्रभात फेरी संग कार्यक्रम की रही धूम।

  • पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ बर्बरता को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की गई।


दुद्धी / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी  / सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र में देश की आजादी के 78वीं वर्षगांठ पर दुद्धी  परिक्षेत्र में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दुद्धी के भाऊ रावदेवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी, नगर पंचायत दुद्धी, राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज दुद्धी, राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज दुद्धी , जिला सहकारिता बैंक लिमिटेड शाखा दुद्धी , दुद्धी बार संगठन एवं सिविल बार संगठन दुद्धी, पुरानी कोतवाली कस्बा थाना दुद्धी, तहसील दुद्धी, ब्लॉक दुद्धी, बीआरसी परिसर दुद्धी , सोनांचल इंटरमीडिएट कॉलेज , मां गायत्री शिक्षण संस्थान दुद्धी, सरस्वती शिक्षा निकेतन दुद्धी , डीपीएस पब्लिक स्कूल दुद्धी , महावीर  , डी सी एफ , क्रय विक्रय समिति दुद्धी , महावीर सरस्वती शिशु /विद्या मन्दिर दुद्धी आदि तमाम विद्यालयों के छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा मनमोहक  झांकियां व प्रभात फेरी निकाली गयी।

जो मुख्य मार्गो से होते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया। इसके उपरांत सुबह आठ बजे विद्यालय,कोतवाली,तहसील सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं में झंडा फहराया गया। बच्चों ने विद्यालयो में मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विभिन्न नाटक एकांकी के साथ सरस्वती शिक्षा निकेतन खजूरी दुद्धी में हरमुनिया बजाकर शानदार राष्ट्रीय गीत एवं भक्ति गीत की प्रस्तुति छात्रा आरुषि कुमारी संग अध्यापक सूरज द्वारा किया गया। पूरा नगर आजादी का पर्व मनाने के लिए अपने-अपने घरों पर तिरंगा झडा
लगाकर खूब जमकर जश्न मनाया और एक दूसरे को लड्डू खिलाकर अपने खुशी का इजहार किया। तहसील में उपजिलाधिकारी सुरेश राय कोतवाली में मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में,न्यायालय परिसर में दुद्धी बार सिविल वार के अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव,विष्णु कांत तिवारी ने,भाऊराव देवराज राजकीय पी जी कालेज में प्राचार्य रामसेवक यादव ने ,गवर्नमेंट इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य ने, डी सी डी एफ लैम्प्स चैयरमेन जुबैर आलम  ने, नगर पंचायत दुद्धी कमलेश मोहन ने,माँ गायत्री शिक्षण संस्थान सुरेन्द्र अग्रहरि ने सोनांचल शिक्षण संस्थान में ध्वज  फहराया ।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On