December 23, 2024 1:27 AM

Menu

जश्ने दस्तारे आलमियत मुनक़्क़ीद की गई,15 छात्रों को मिली उपाधि।

दुद्धी –  सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र जनपद के मदरसा दारुल उलूम कादरिया नूरिया बघाडु में धर्मगुरु नशीरे मिल्लत के मार्गदर्शन में जश्ने दस्तारे आलमियत मुनक़्क़ीद की गई,जिसमें 15 छात्रों को इल्म हासिल करने के बाद इदारा के आलीमेदिन के हाथों द्वारा उपाधि दी गई।


इल्म हासिल करने के बाद 15 छात्रों को महत्वपूर्ण सफलता मिली जिसमे 4 आलिम,3 हाफ़िज़ सहित 8 कारी की उपाधि मिली।उपाधि पाकर छात्रों के चहरे पर मुस्कान देखी गई |
इस मौके पर प्रोग्राम मुनक़्क़ीद कर चर्चित मुल्क के आलीमेदिन द्वारा इस्लाम धर्म पर प्रकाश डालते हुए पैग़म्बरे इस्लाम मोहम्मद साहब के बारे में विस्तार से बातें चर्चा कर मजलिस में बताई गई,
इस प्रोग्राम में हिंदुस्तान के नामवर इस्लामी विद्धवान अपने विचार व्यक्त किए ,जिसमे मशहूर विद्धवान प्रयागराज से हजरत मुफ्ती मुजाहिद हुसैन रिजवी,मुफ्ती शेर मोहम्मद लखनवी लखनऊ की धरती से,हजरत अलामा अल्हाज मौलाना अब्दुल हाफिज शाह मुबारकपुर,शायरे इस्लाम दिलकश रांची,मुफ्ती महमूद साहब क़िब्ला दुद्धी,मौलाना नजीरुल कादरी सहित दीगर बघाडु इदारा के तमाम आलीमेदिन मंच पर मौजूद रहें |
वक्त की नजाकत को देखते हुए मस्जिद के अंदर प्रोग्राम सम्पन्न किया गया।
इस मौके पर सेराज खान पूर्व सदर केंद्रीय अखाड़ा कमेटी,पीर मोहम्मद, फकीर अली , हाजी शेठ निजामुद्दीन,मोहम्मद शाहिद सभासद दुद्धी,फत्तेह मोहम्मद खान,कौनैंन अलि अंसारी,हसनैन अली अंसारी इदारा नाजिम सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहें।
सुरक्षा की दृष्टि से अमवार पुलिस चैकी के इंचार्ज अपने पुलिस के जवान सहित पीएसी बल के साथ डटे रहें।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On