सोनप्रभात लाइव
सोनभद्र-सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बकाही के राजस्व गांव पाडर की एक महिला को बीते दिन शनिवार को खेत में घास की कटाई करते समय किसी जहरीले जंतु ने काट लिया जिससे परिवारजनों ने झाड़ फूंक के लिए सती मैया के पास ले गए। परंतु महिला की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली राबर्ट्सगंजअंतर्गत ग्राम पंचायत बकाही के राजस्व गांव पाड़र निवासी धर्मेंद्र पटेल ने बनबहुबार गांव में पैसे से पटौतन खेत लेकर मिर्च की खेती किए थे। जिसमें शनिवार को उसने घास की निराई अपनी पत्नी ममता ( 30 )वर्ष के साथ कर रहे थे लगभग 3 बजे किसी जहरीले जंतु ने ममता को डस लिया यह बात अपने पति धर्मेंद्र को बताई धर्मेंद्र ने तत्काल झाड़ फूंक करने के लिए सती मैया के पास लेकर गए परंतु वहां जाने के बाद मंदिर के पुजारियो ने बताया कि इनकी मौत हो चुकी है खबर से परिवार में कोहराम मच गया उक्त आशय की जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान अमरेश कुमार उर्फ राजू भारती नेबताया कि रविवार को घर वापस आकर दाह संस्कार के लिए नरायन पुर ले जाया गया । ममता को एक 5 वर्ष का बालक अंश पटेल है जो असहाय हो गया।