सोनभद्र-राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कसया कला निवासी रमावती (40)पत्नी रामलालित अपने पति के साथ हर दिन की भांति अपने बोरिंग के खेत पर काम करने गई थी ।घास साफ कर हाथ धोने टंकी के पास गई जहाँ पीछे से जहरीले सांप ने डस लिया। अपने पति रामलालित को बताई राम ललित पटेल ने बताया कि हमने घर पर लाकर एम्बुलेंस को सूचना दी परंतु नही आयी, हम बुलोरो से लेकर पास के अस्पताल में गए जहां
डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया।फिर लोगों के कहने पर सती माई गाजीपुर ले गया जहाँ भी कुछ नहीं हुआ।वहां के पंडो ने कहा कि अब इसमें कोई दम नही है ले जाओ।फिर मैं जिलाअस्पताल लेकर आया डॉक्टर से कहता रहा कि साहब कोई इलाज कर दें मेरी पत्नी ठीक हो जाये परंतु डॉक्टर ने कहा कि अब कुछ नहीं हो सकता।मृतक के तीन बेटे हैं, एक कि शादी हो गई है दो की करनी है।यह खबर सुन घर मे कोहराम मचा गया।घर पर आने जाने वालों का तांता लगा रहा।