विंध्य नगर / सिंगरौली – सुरेश गुप्त ग्वालियरी – सोनप्रभात
विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर वन एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ सिंगरौली शहर के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू के नेतृत्व में सर्किट हाउस में वृक्ष लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2023/06/img-20230606-wa00002654906932535603087-1024x461.jpg)
हाल ही में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा वन एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ का नवीन विस्तार किया गया जिसमें सिंगरौली जिले कि जिम्मेदारी ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू को सौंपी गई है, जिसका निर्वहन करते हुए ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू कांग्रेस पार्टी के रीति नीति को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को जनता तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं ।
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2023/06/img-20230606-wa00023004765052526774900-1024x461.jpg)
आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि हमारा जिला उर्जा धानी के नाम से जाना जाता है, हमारे जिले में एनटीपीसी, हिंडाल्को, रिलायंस, एसआर, जेपी, जैसी कई बिजली उत्पादन करने वाली कंपनियां है और कई कोल माइंस है जिससे हमारे जिले की पहचान विश्व में मानी जाती है, एवं पावर प्लांट की चिमनी से निकलने वाले हानिकारक गैस कोल माइंस क्षेत्र से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थ से फैलने वाला प्रदूषण हमारे वातावरण हमारे पर्यावरण को दूषित करता है, इसके रोकथाम हेतु हम ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पेड़ लगाएं उनका देखरेख करें और पर्यावरण को स्वस्थ बनाने में अपनी भूमिका निभाए।
उपस्थित वन एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मंत्री कांग्रेस कमेटी सिंगरौली ग्रामीण बालमुकुंद सिंह परिहार डॉक्टर ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु ज्यादा से ज्यादा मात्रा में वृक्ष लगाएं एवं उनकी देखभाल करें वृक्ष हमेशा आपको लाभ ही प्रदान करता है चाहे वह गर्मी में छाया हो ठंडी में सूखी लकड़ियों से आग ताप ना हो फल देता है शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करता है जीवन में पेड़ अति महत्वपूर्ण है इसलिए वृक्ष लगाएं स्वस्थ वातावरण बनाए जीवन स्वस्थ बनाएं।
उपस्थित कांग्रेस सेवादल मुख्य संगठन के जिला अध्यक्ष रूपेश चंद्र पांडे ने कहा कि आज कंपनियां से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थ एवं हानिकारक गैसों से वातावरण दूषित हो रहा है जो कि सीधा हमारे स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ रहा है इसका निवारण यह है कि ज्यादा से ज्यादा मात्रा में वृक्ष लगाएं और जीवन को स्वस्थ बनाने में और वातावरण को स्वच्छ रखने में अपनी भूमिका निभाएं।
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2023/06/img-20230606-wa00015047926408394460142-1024x461.jpg)
इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे सैनिक प्रकोष्ठ सिंगरौली जिला अध्यक्ष केडी सिंह, पूर्व महापौर रेणु साह, पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष अशोक शाह, जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस अध्यक्ष कृष्णा सिंह परिहार, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बालेंद्र वर्मा, महामंत्री मीडिया प्रभारी प्रवीण सिंह चौहान, नव नियुक्त विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस अजय सिंह चंदेल, यूथ इंटक जिलाध्यक्ष, महामंत्री मनोज सिंह, सेवादल महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष शालिनी श्रीवास्तव, पार्षद अनिल बैस, प्रदेश सहसंयोजक पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ मनोज शाह, वंदना श्रीवास्तव ब्लॉक अध्यक्ष, अन्य कांग्रेश कार्यकर्ता एवं केडी सिंह जिला अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ, जिला महामन्त्री शहर आशुतोष सी, प्रदेश समन्वयक ओबीसी प्रकोष्ट लखनलाल साह, मेडिया प्रभारी ज़िला कांग्रेस ग्रामीण प्रवीण सिंह चौहान, पार्षद अनिल वैश्य, पूर्व विधान सभा प्रत्याशी बालेंद्र वर्मा, ज़िला अध्यक्ष कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ट रजा, बंदना श्रीवास्तव, मनोज सिंह, सौरव सिंह, अशोक पांडेजी, सेवदल महिला शहर अध्यक्ष शालनी जी श्रीवास्तव मनोज साह, मुखर भाई, जनपद सदस्य बरकत अली, सलाउद्दीन, खलील भाई जान, रमेश सिंह तिवारी , राकेश दुवेदी, बृजेश साह, राणा सिंह।
![Sonprabhat Live News](https://sonprabhat.live/wp-content/litespeed/avatar/d0bbc52ee97ec57a3f066983626be72e.jpg?ver=1738736541)
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/12/शुभाजंली-क्लिनिक.png)
![Ad- Shivam Medical](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/12/Your-paragraph-text-1.png)