December 22, 2024 6:43 PM

Menu

जाति पूछकर संविदा विद्युत कर्मी से हाथा पाई करने वाले बनारशी शाह (सदर) के खिलाफ मामला दर्ज,

दुद्धी/जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी/सोनप्रभात

दुद्धी| कोतवाली पुलिस ने एक संविदा विद्युत कर्मी द्वारा लाइन में आई फाल्ट दुरुस्त करने के दौरान एक युवक द्वारा विद्युत कर्मी से धक्का मुक्की ,गाली गलौज व धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है |
प्रभारी निरीक्षक नागेश कुमार रघुवंशी ने बताया कि वादी संविदा कर्मी अजित पटेल निवासी बीडर ने तहरीर देकर बनारसी शाह पुत्र अहमद शाह निवासी वार्ड न 09 दुद्धी ने विधुत खम्भे के ऊपर लाइन में आये फाल्ट बनाने के दौरान खम्बे के नीचे पहुँचकर जाति पूछकर हाथा पाई ,गाली गलौज व धमकी देने का आरोप लगाया था जिसको लेकर पुलिस मामले में धारा 323 504 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है |

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On