February 23, 2025 9:29 AM

Menu

जामपानी क्रिकेट टूर्नामेंट में सुंदरी बना विजेता

जामपानी/सोनभद्र
रामेश्वर प्रसाद/दिनेश चौधरी- (सोनप्रभात)
म्योरपपुर विकासखण्ड के जामपानी गांव में क्रांति क्रिकेट क्लब जामपानी के तत्वाधान में 13वीं बार क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन बड़े ही रोमांचक मुकाबले के साथ हुआ। जिसमें सुंदरी ने सरडीहा को 7 विकेट से हराकर विजेता बनी।

इससे पहले सरडीहा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रन का लक्ष्य सुंदरी की टीम को दिया। जिसमें शिवा ने सबसे अधिक 51 रन का योगदान दिया वहीं जवाब में सुंदरी की टीम बल्लेबाजी करते हुए 3 ओवर शेष रहते हुए यह मुकाम 7 विकेट से जीत लिया । जिसमें नक्कीब मैन आफ दी मैच हुए जो शानदार 65 रन की पारी 22 गेंदों में खेले जिसमें 8 छक्के शामिल थे। मैन आफ द सीरीज सुंदरी के कप्तान शोएब सबसे ज्यादा 11 विकेट और 134 रन के उपलक्ष में दिया गया। इस रोमांचक मुकाबले में सुंदरी ने सरडीहा को हराकर ट्राफी को अपने नाम किया। वहीं अंपायर की भूमिका दिलीप कुमार व भागीरथी बखूबी से निभाये। हजारों की संख्या में ग्रामीण इस मैच का आनंद उठाएं जिसमें विजेता सुंदरी की टीम कैप्टन को ₹5000 का नगद व उपविजेता के कैप्टन को ₹3000 का नगद पुरस्कार दिया गया । पुरस्कार पाकर खिलाड़ियों का चेहरा चमक उठा और दोनों टीमों के खिलाड़ियों द्वारा इस टूर्नामेंट की काफी सराहना की गई ।यज्ञ समिति के अध्यक्ष श्री राम व रघुवीर पनिका ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया ।इस मैच के दौरान क्रिकेट समिति के अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार प्रबंधक संतोष कुमार रामेश्वर प्रसाद रामस्वरूप नागदेव संजय कुमार दिनेश कुमार व हजारों की संख्या में ग्रामीण मैच का आनंद लिए ।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On