जामपानी में सेवा की मिसाल: स्प्रिंकलिंग स्माइल टीम ने बांटे 100 कंबल, परोपकार सेवा समर्पण समिति का रहा विशेष योगदान.

म्योरपुर / सोनभद्र : आशीष गुप्ता / सोन प्रभात

म्योरपुर विकासखंड अंतर्गत जामपानी गांव में रविवार, 16 नवंबर का दिन मानवता और सेवा की अनूठी मिसाल बनकर दर्ज हुआ। ठंड की शुरुआती दस्तक के बीच स्प्रिंकलिंग स्माइल टीम और परोपकार सेवा समर्पण समिति, रेणुकूट ने संयुक्त रूप से कार्य करते हुए 100 जरूरतमंदों में कंबल और लंच पैकेट का वितरण किया। यह सामाजिक पहल बीडीसी श्री राजेंद्र यादव के मार्गदर्शन और प्रेरणा से आयोजित की गई, जिसमें गांव के लोगों की भागीदारी उल्लेखनीय रही।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रीति सिंह (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अपना दल एस) मौजूद रहीं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया – “गांव में ऐसा आयोजन पहली बार इतने बड़े स्तर पर हुआ” कार्यक्रम के बीच में लोगों से संवाद स्थापित किया गया, उनके द्वारा लोक गीत सुने गए और रेणुकूट से आए लोगों ने साथ मिलकर उनके बीच खुशियां बांटी। कार्यक्रम के बीच में आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल से आए बच्चों ने कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे रहा इनका विशेष योगदान —

विनोद पाल, धर्मेंद्र सिंह, नीरज गिरी, छोटेलाल साहू, धीरज शुक्ला, कमलेश चावला, रणजीत कुमार, राजकुमार ठाकुर, सत्यनारायण, एस डी पांडेय, आनंद शुक्ला, महेंद्र नाथ आर्य,अशोक यादव, योगेन्द्र, श्री निवास, ललित मोहन मिश्रा, आर एन यादव अंकित, कल्पना शुक्ला, अमिता कोड़ा, कीर्ति सिंह, सौम्या और श्वेता—
ने इस कार्यक्रम को “अद्भुत और भावुक क्षण” बताते हुए सभी के प्रति आभार जताया। इन प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि सर्द रातों से जूझ रहे गरीबों के लिए यह कंबल किसी वरदान से कम नहीं था।

आयोजन में बतौर अतिथि सक्रिय सहयोग करने वालों में शामिल रहे—

प्रीति सिंह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अपना दल एस, गीता चौधरी, रीता चौरसिया, गोपाल सिंह, सी. साहू, राजेंद्र यादव (BDC), अजीत कुमार गुप्ता, कमला यादव, आनंदिता गुप्ता, रीना, सौम्या, उदय कुमार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जामपानी, रामसहाई रौनियार। इन सभी के सामूहिक प्रयास से कंबल वितरण कार्य सुचारू रूप से संपन्न हुआ।

संस्थाओं की भूमिका रही मुख्य

सेवा कार्यक्रम का नेतृत्व हेमंत लोढ़ा (स्प्रिंकलिंग स्माइल टीम) और राजकुमार यादव (अध्यक्ष, परोपकार सेवा समर्पण समिति) ने संयुक्त रूप से किया। दोनों संगठनों ने पहले से ही क्षेत्र में गरीब और जरूरतमंदों की सूची तैयार की थी और कार्यक्रम को जनभावनाओं से जोड़ते हुए घर-घर जाकर लोगों को आमंत्रित भी किया। बीडीसी राजेंद्र यादव बोले— “समाज के हर व्यक्ति तक सेवा पहुँचना ही लक्ष्य”उन्होंने कहा, “जब तक गांव का हर परिवार सुरक्षित और खुश नहीं होगा, तब तक हमारी ज़िम्मेदारी पूरी नहीं होती। सेवा और सहयोग इसी भावना से किया जाता है। आने वाले समय में भी ऐसे कार्यक्रम लगातार चलते रहेंगे।”

गांव में मुस्कान की बारिश

जैसे ही कंबल और भोजन पैकेटों का वितरण शुरू हुआ, बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के चेहरों पर राहत और खुशी स्पष्ट दिखाई दे रही थी। कई बुजुर्गों ने हाथ जोड़कर आयोजकों को आशीर्वाद दिया और कहा कि ठंड के मौसम में यह सहारा उनके लिए किसी दुआ से कम नहीं। जामपानी में आयोजित यह कार्यक्रम केवल कंबल वितरण नहीं था, बल्कि मानवता, भाईचारे और सामाजिक संवेदना का सुंदर संदेश था। गांव के लोगों, प्रत्यक्षदर्शियों और समाजसेवी संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से जामपानी ने यह सिद्ध कर दिया कि—

 “जब मन में सेवा का भाव हो, तो छोटी-सी पहल भी किसी के जीवन में गर्माहट बनकर उतरती है।”

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On