March 15, 2025 2:28 AM

Menu

जिलाधिकारी ध्यान दें -: सड़क ,पुलिया निर्माण में अनियमितता, ग्रामीणों ने रोका कार्य, बिना बुनियाद के बना दी पुलिया।

  • ग्राम बीड़र से दुद्धी विधायक निवास ग्राम गड़दरवा तक घाटी के पास निर्माण कार्य को ग्राम प्रधान, युवक मंगल दल अध्यक्ष, बीडीसी एवं स्थानीय ग्रामीणों ने रोका।
  • 👉कुकुर पेटियां पुलिया का निर्माण बिना बुनियाद के घटिया सामग्री मानक के विरुद्ध करने पर स्थानीय लोगों ने उठाए सवाल ।

दुद्धी – सोनभद्र/ जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात

दुद्धी जनपद सोनभद्र विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बीड़र से विधायक निवास ग्राम गड़दरवा तक ना कोई पटरी है, ना घाट के पास नाली का कोई निर्माण और ऊंचाई इतनी है कि माल वाहन गाड़ी को चढ़ाई चढ़ने में होगी दिक्कत, जिससे सड़क एक बरसात में जमींदोज होने की आशंका के मद्देनजर ग्राम प्रधान गरदड़वा ने मिडिया को दिए बयान में कहा कि ग्राम बीड़र के पास चढ़ाई पर सड़क के किनारे कोई नाली का निर्माण नहीं किया गया है, सड़क के बगल में भी पटरी का कोई अता पता नहीं है। जिससे ग्रामीणों को जनधन की हानि हो सकती है।

 

निर्माण कार्य को रोक दिया गया है कि जेई ठेकेदार और कारदायी संस्था मौके पर आए और गुणवत्ता की पड़ताल करें, साथ ही युवक मंगल दल के अध्यक्ष राज सिंह, बीडीसी अनिल कुमार एवं गिरजा शंकर अध्यापक ने कहां की कुकुर पेटिया पुल के पास बिन बुनियाद के पुलिया का निर्माण किया गया है और मानक की जमकर धज्जियां उड़ाई गई है। घटिया गिट्टी का प्रयोग पुलिया में किया गया है, जो एक बरसात भी टिक नहीं पाएगी, कोई राब निर्माण में नहीं दिख रहा बुनियाद में मिट्टी हाथ से खोदकर दिखाते हुए गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाए, और निर्माण कार्य को रोक दिया गया है।

ज्ञात कराना है कि लाखों करोड़ों की लागत से करदाई संस्था आर एस द्वारा निर्माण कार्य मानक की अनदेखी कर मनमाना तरीके से किया जा रहा है और राजस्व की क्षति घटिया निर्माण के द्वारा की जा रही है।दुद्धी विधायक निवास ग्राम गरदड़वा से पुलिया,सड़क, पटरी,व नाली निर्माण में मानक की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है, जिससे व्यथित ग्राम प्रधान जय बाबू, युवक मंगल दल अध्यक्ष राज सिंह, बीडीसी अनिल कुमार, गिरजा शंकर अध्यापक, दया किशुन, विजय,संतोष, आशीष, कौशल पटेल आदि कर्मियों ने निर्माण कार्य कर रही संस्था का रुकते हुए संबंधित जेई ठेकेदार आदि को मौके पर मानक की पड़ताल किए जाने हेतु बुलाया है और अन्यथा की स्थिति में निर्माण कार्य रोक दी गई है।

जिला अधिकारी महोदय सोनभद्र संज्ञान ले और कारदायी संस्था को मानक का अनुपालन के लिए जमीनी स्तर पर जांच उपरांत गुणवत्ता परक कार्य कराए जाने की आदेश दें, जिससे आम आदमी को जनधन की हानि होने और राजस्व की क्षति होने से बचाया जा सके l

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On