जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी,सोनभद्र(सोनप्रभात)
- 👉जलजमाव से नगर पंचायत अंतर्गत NH 39 सड़के हो रही खराब
- 👉नालियों की दुर्दशा नहीं दिखता नगर पंचायत को
- 👉नगर पंचायत की नाली ठीक ना होने के कारण मल्देवा रोड़, अमवार रोड़ कि सडके हो चुकी है क्षतिग्रस्त

दुद्धी,सोनभद्र-आदर्श नगर पंचायत का तमगा हासिल में 11 वार्ड हैं परंतु नालियों की दुर्दशा नगर पंचायत के वेवसी की दास्तां खुलेआम बयां कर रहा है।
कागजों पर एक नाली नगर पंचायत गठन से अब तक एक नाली कितनी बार बनी होगी यह गंभीर जांच का विषय है, वार्ड नंबर 1 से लेकर 11 वार्ड तक स्थिति बद से बदतर है, सरकारी धन का बंदरबांट मनमाना तरीके से किया जा रहा है जिससे सूत्रों की माने तो सभासदों में गहरा रोष व्याप्त है।
वार्ड नंबर 1 मां काली मुहाल, वार्ड नंबर 2 रामलीलाडाड, वार्ड नंबर 3 हरिजन मुहाल, वार्ड नंबर 4, 5, वार्ड नंबर 6 तिवरान मोहाल सहित 7,8,9,10,11 मल्देवा रोड जहां सब्जी मांस मछली आदि की दुकानें लगती है नालियों का कोई अता पता नहीं है।
बरसात होने पर मोरंग डालकर सड़कों को बदरंग कर दिया जाता है।आदर्श नगर पंचायत दुद्धी अंतर्गत NH39 सड़कों के किनारे नालियां ठीक नहीं होने के कारण जलजमाव से कीमती सड़कें समय पूर्व ही दम तोड़ दे रही है, यही हाल अमवार रोड़ का है।
जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आदर्श नगर पंचायत की नालियों की दुर्दशा को ठीक करने की मांग जनमानस ने किया है।

Sonbhadra News Desk, a leading Hindi news platform dedicated to delivering accurate, timely, and insightful coverage of Sonbhadra and Uttar Pradesh. With a deep commitment to ethical journalism. Follow us for Sonbhadra News Today. Son Prabhat LIVE

