जिला पंचायत से बन रहे यात्री भवन में भ्रष्टाचार,बिना गड्ढा खोदे,लेंथ बाधे खड़ा कर दिया पिलर।

  • नगवां ब्लॉक में बनने है आधा दर्जन यात्री भवन।
  • मामला बारा डांड के वन देवी के पास हो रहा निर्माण।

सोनभद्र, सोनप्रभात , वेदव्यास सिंह मौर्य

सोनभद्र जिले के विकास खंड नगवां में जिला पंचायत निधि से आधा दर्जन यात्री भवन का निर्माण प्रस्तावित है निर्माण कार्य की जिम्मेदारी के और माते को दी गई है वर्तमान में एक यात्री भवन का निर्माण बारा डांड स्थित वन देवी के पास किया जा रहा है जिसमें ठेकेदार द्वारा बिना गड्ढा खोदे बिना लेंथ बाधे 10 फीट का पिलर खड़ा कर दिया गया है और उसी के ऊपर छत ढलाई का कार्य प्रगति पर है।

जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो इसका विरोध करने लगे और यात्री भवन निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर लामबंद हो गए ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार और जेई कभी साइड पर नही आते है एक क्षेत्रीय मेठ द्वारा कार्य कराया जा रहा है और निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा मानक के विपरित खराब सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है पिलर की ढलाई और दीवाल की जुड़ाई में बालू के साथ पत्थर के चूरन का प्रयोग धड़ल्ले से किया गया है।
सूत्रों की मानी जाय तो स्थानीय मेठ द्वारा बिना गड्ढा खोदे और बिना लेंथ बाधे ही पिलर खड़ा कर दिया है पिलर निर्माण में मेठ द्वारा अपने पास पड़े खराब पुराने तीन सूत के छड़ का इस्तेमाल किया गया है जो मानक के विपरित है।

जब इस पूरे मामले को लेकर जिला पंचायत के जेई राजेश यादव से सेल फोन पर वार्ता किया गया तो उनका साफ कहना था कि पिलर खड़ा करने के लिए तीन फीट का गड्ढा खोदकर लेंथ बांधना है उसके बाद ही पिलर का निर्माण करना है यह मामला मेरे संज्ञान में हो गया है इसकी जांच की जाएगी।
वही ग्रामीणों ने मानक के विपरित हो रहे निर्माण कार्य को रोक दिया है ग्रामीणों मांग की है कि जिलाधिकारी सोनभद्र इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाकर कर संबंधित विभाग के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें विभाग द्वारा कराए जा रहे भ्रष्टाचार को सहन नहीं किया जायेगा। विरोध करने वालों में राम ईश्वर, पारसनाथ, रामसजीवन, राजेन्द्र सिंह, बनारसी, अर्जुन, धीरेन्द्र, राजकुमार,कल्लू, बिमलेश,वकिल, इत्यादि लोग सामिल रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On